चंबा: राजपुरा में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क के किनारे कूड़ेदान के पास कहीं भी देखो आपको आवारा पशु घूमते हुए नजर आ जाएंगे. इन आवारा पशुओं की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. हादसे का जहां खतरा बना रहता है. वहीं, आवाजाही में भी खलल डलने से लोग परेशान हैं.
आवारा पशुओ की वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आस पास के गांव के लोग अपने मवेशियों को सड़के किनारे छोड़ जाते हैं. शनि देव मंदिर व नगर परिषद की तरफ से गो सदन बनाया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी यहां आवारा पशु हमेशा देखने को मिल रहे हैं.
यह आवारा पशु रात के समय लोगों के खेतों में उनकी फसल को भी बर्बाद कर देते हैं. स्थानिय लोगों ने बताया चंबा के सरोलरा जपुरा में आवारा पशुओं से काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया की यह आवारा पशु सड़क पर घूमते रहते हैं, जिसकी वजह से यहां हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है.उन्होंने बताया कि कई बार इन आवारा मवेशियों की वजह से वाहन चालकों को भी चोटें आई हैं. उन्होंने कहा की प्रशासन को चाहिए कि इनके लिए गौ सदन बनाए ताकि इन आवारा पशुओं को वहां सुरक्षित रखा जा सके. जो पशुओं को छोड़ देते हैं उन पर भी कार्रवाई होना चाहिए.
पंचायत प्रधान सरोल विजय कुमारी ने बताया कि इन आवारा पशुओं की समस्या को लेकर पहले भी प्रशासन के पास गए थे. एक बार फिर प्रशासन से इस विषय को लेकर बात की जाएगी.