ETV Bharat / state

चंबाः हावड़ा पंचायत में पानी की समस्या, लोगों में रोष - डीसी चंबा

जिला चंबा के हावड़ा पंचायत में इन दिनों पानी की समस्या है. इसके चलते गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन ना तो जल शक्ति विभाग और ना ही उसके कर्मचारी पानी की समस्या को दूर करने को राजी हैं.

people-of-howrah-panchayat-worried-for-water-for-1-month
फोटो
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 11:40 AM IST

चंबाः हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार लोगों को स्वच्छ पानी देने को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रहती है, लेकिन यह दावे इन दिनों हवा-हवाई होते हुए दिखाई दे रहे हैं. चंबा जिला के अंतर्गत आने वाली हावड़ा पंचायत के नेला गांव में पिछले 1 महीने से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गया है. इसके चलते गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ना तो जल शक्ति विभाग और ना ही उसके कर्मचारी पानी की समस्या को दूर करने को राजी हैं.

शरारती तत्वों ने तोड़ी पाइप लाइन

गांव के लोगों ने जल शक्ति विभाग के एसडीओ तक को फोन लगाया, लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ. बता दें कि गांव में कुछ शरारती लोगों ने पानी की पाइप लाइन तोड़ दी है, जिसके कारण पिछले 1 महीने से गांव के लोगों को पानी के लिए 2 से 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने लोक विभाग को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

वीडियो

धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

समस्या का हल न होने पर लोगों ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी जारी कर दी है. लोगों ने आखिरी बार जल शक्ति विभाग को चेताया है कि अगर पानी नहीं आया तो वह चंबा तीसा मुख्य मार्ग को डीसी से परमिशन लेकर जाम कर देंगे, जिसके जिम्मेदारी जल शक्ति विभाग की होगी. इस गांव की आबादी 200 से अधिक है, लेकिन विभाग इन लोगों को पानी मुहैया करवाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है.

विभाग की कार्यशैली पर सवाल

नेला गांव के सोनू का कहना है कि एक-सवा महीने से हमारी परेशानी बढ़ती जा रही है, लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है. हमने कई बार विभागीय अधिकारियों को भी फोन किया, लेकिन हर बार उनका रवैया ढुलमुल रहा. विभाग के कर्मचारी भी यहां पर नहीं आते हैं. अब हम धरना प्रदर्शन करने की सीधी बात करेंगे.

ये भी पढ़ेंः- BREAKING: हिमाचल प्रदेश के करतार पारस राम सिंह को मिलेगा पद्म श्री पुरस्कार

चंबाः हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार लोगों को स्वच्छ पानी देने को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रहती है, लेकिन यह दावे इन दिनों हवा-हवाई होते हुए दिखाई दे रहे हैं. चंबा जिला के अंतर्गत आने वाली हावड़ा पंचायत के नेला गांव में पिछले 1 महीने से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गया है. इसके चलते गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ना तो जल शक्ति विभाग और ना ही उसके कर्मचारी पानी की समस्या को दूर करने को राजी हैं.

शरारती तत्वों ने तोड़ी पाइप लाइन

गांव के लोगों ने जल शक्ति विभाग के एसडीओ तक को फोन लगाया, लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ. बता दें कि गांव में कुछ शरारती लोगों ने पानी की पाइप लाइन तोड़ दी है, जिसके कारण पिछले 1 महीने से गांव के लोगों को पानी के लिए 2 से 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने लोक विभाग को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

वीडियो

धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

समस्या का हल न होने पर लोगों ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी जारी कर दी है. लोगों ने आखिरी बार जल शक्ति विभाग को चेताया है कि अगर पानी नहीं आया तो वह चंबा तीसा मुख्य मार्ग को डीसी से परमिशन लेकर जाम कर देंगे, जिसके जिम्मेदारी जल शक्ति विभाग की होगी. इस गांव की आबादी 200 से अधिक है, लेकिन विभाग इन लोगों को पानी मुहैया करवाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है.

विभाग की कार्यशैली पर सवाल

नेला गांव के सोनू का कहना है कि एक-सवा महीने से हमारी परेशानी बढ़ती जा रही है, लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है. हमने कई बार विभागीय अधिकारियों को भी फोन किया, लेकिन हर बार उनका रवैया ढुलमुल रहा. विभाग के कर्मचारी भी यहां पर नहीं आते हैं. अब हम धरना प्रदर्शन करने की सीधी बात करेंगे.

ये भी पढ़ेंः- BREAKING: हिमाचल प्रदेश के करतार पारस राम सिंह को मिलेगा पद्म श्री पुरस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.