चंबा: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए अब पुलिस ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. इसी के चलते आज नॉर्थ रेंज की डीआईजी सुमेधा द्विवेदी चंबा जिला के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. सबसे पहले उन्होंने चंबा जिला को जोड़ने वाले तुनूहट्टी चेक पोस्ट पर पुलिस की व्यवस्था को जांचा, उसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई टीम से भी जानकारी ली.
एक दिवसीय दौरे पर डीआईजी सुमेधा द्विवेदी
सुमेधा द्विवेदी ने कहा कि हर रोज कितनी गाड़ियां प्रदेश के दूसरे राज्यों से आती हैं उनका रिकॉर्ड मेंटेन किया जाए और कितने लोग बाहर से आ रहे हैं और उनके पास अनुमति है या नहीं पूरी जानकारी रखी जाए. इसके बाद डीआईजी ने चंबा का रुख किया और गूगल मीट के माध्यम से चंबा मीडिया के साथ बातचीत की. उन्होंने ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए चंबा जिले में भी पुलिस किस तरह से काम कर रही है और कहां-कहां कमियां महसूस हो रही हैं उसका उन्होंने फीडबैक लिया.
महामारी के दौर में मुस्तैदी के साथ काम कर रही है पुलिस और मीडिया
उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में जितनी मुस्तैदी के साथ पुलिस कार्य कर रही है. उतनी ही मुस्तैदी के साथ मीडिया भी काम कर रहा है. ऐसे में पुलिस और मीडिया को मिलकर इस महामारी के दौर में कार्य करना है और इस महामारी पर जीत हासिल करनी है. उन्होंने मीडियाकर्मियों से चंबा के बारे में गूगल मीट के माध्यम से लंबी वार्ता की और उनके साथ जानकारी भी साझा की है.
पुलिस के पास हाईटेक उपकरण
नॉर्थ रेंज की डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने कहां की कोरोना वायरस महामारी के दौर में पुलिस के जवान इस तरह कार्य कर रहे हैं उसकी जानकारी दी गई है इसके अलावा चंबा जिला को अन्य बटालियन भी दी गई हैं ताकि इस महामारी के दौर में पुलिस बेहतरी के साथ कार्य कर सकें. पुलिस के पास हाईटेक उपकरण है और इस महामारी से बचने के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं.
डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने कहा कि चंबा जिले को चार और बटालियन दी गई है. ताकि इस महामारी के दौर के में बेहतर तरीके से कार्य कर सकें. इसके अलावा 750 जवान पहले से ही यहां पर ड्यूटी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें :- आज से कर्फ्यू में सख्ती: मजदूरों ने शुरू किया पलायन, गांव की ओर जाते दिखे लोग