चंबा: पूरे प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. चंबा पठानकोट नेशनल हाईवे पर कांदु के पास लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया है. एनएच बंद होने से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है. लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से एनएच अथॉरिटी मार्ग को बहाल नहीं कर पा रही है.
आपको बता दें कि चंबा में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लैंडस्लाइड की वजह से जगह-जगह रास्ते बंद हो गए हैं. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के लोग मार्ग को जल्द बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए को आवाजाही के लिए बहाल किया जाए.
वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग चंबा के एक्सईएन डीएस पठानिया का कहना है. चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग भारी लैंडस्लाइड से कांदु के पा
बता दें कि चंबा में खराब मौसम के कारण करीब 180 सड़कें बंद हो गई थी, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. अभी भी करीब 70 सड़के आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाई है. साथ ही 33 केवी ट्रांसफार्मर के खराब होने से जिला में अंधेरा पसर गया है.
डीसी चंबा हरिकेश मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला में बारिश-बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि स्थिति को काबू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और सड़कों की बहाली के लिए मशीनरी लगाई गई है और बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही लोगों को पेश आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा.