भरमौर/चंबा: हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ जिला चंबा की खंड इकाई भरमौर ने पुरानी पेंशन योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग प्रमुखता के साथ उठाई है. महासंघ की भरमौर इकाई ने न्यू पेंशन स्कीम को बंद करने समेत अन्य मांगों को लेकर एसडीएम के जरिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को मंगलवार को ज्ञापन भेजा है.
महासंघ की भरमौर इकाई अध्यक्ष पुरूषोतम सिंह वर्मा की अगुवाई में यह ज्ञापन भेजा गया है. जिसमें महासंघ ने नई पेंशन स्कीम को तुरंत बंद कर सीसीएस रूल 1972 के तहत प्रदान की जाने वाली पेंशन को तुरंत लागू करने की मांग की है. प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में महासंघ ने कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा लागू न्यू पेंशन स्कीम पूरी तरह से एक छलावा है. इस पेंशन स्कीम से कर्मचारियों का पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से शोषण हो रहा है.
केंद्र सरकार द्वारा 05 मई 2009 को जारी अधिसूचना के तहत कर्मचारियों के दिव्यांग तथा दिवंगत होने पर उनके परिवार के लिए पारिवारिक पेंशन का प्रावधान है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इस अधिसूचना के तहत अभी तक लाभ प्रदान नहीं किया गया है. महासंघ ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री की कार्य और निर्णय लेने की शैली के प्रशंसक हैं, जो कि पुरानी पेंशन बहाल होने की उम्मीद जगाती है.
महासंघ का कहना है कि जब सांसद और विधायक पेंशन के मामले पर असहज महसूस करते हैं, तो 30-35 वर्षों तक सेवाएं देने वाले कर्मचारियों की वेदना को भली-भांति समझ सकते हैं कि नई पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों की मानसिक स्थिति क्या होगी.
वहीं, मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में महासंघ ने कहा कि विस चुनावों के दौरान भाजपा ने अपने दृष्टिपत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतू उच्च स्तरीय कमेटी के गठन को प्रमुखता से रखा था. साथ ही चुनावी रैलियों में भी इसे प्रमुखता से रखा था, जिससे कर्मचारियों ने भी उम्मीद के साथ-साथ दिया था, लेकिन इस विषय को लेकर अभी तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया.
वहीं, 14 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री ने तपोवन में कर्मचारियों के बीच आकर घोषणा की थी कि पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए कमेटी का गठन कर दिया जाएगा. साथ ही 2009 में दिव्यांग और दिवंगत कर्मचारियों को लेकर जारी अधिसूचना को लागू कर दिया जाएगा. बावजूद इसके इन घोषणाओं को अभी तक अमलीजामा तक नहीं पहनाया गया. इस मौके पर महासंघ के सचिव सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष शमशेर सिंह, महिला विंग की अध्यक्षा सुरेखा देवी समेत अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे.