चंबा: सिहुंता क्षेत्र के धारना गांव के व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक का भतीजा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है.
शव पर मिले चोट के निशाना
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत टुंडी के धारना गांव में शुक्रवार को कमल सिंह नाम के व्यक्ति का शव सिहुंता-लाहडू क्षेत्र में मिला था. शरीर पर चोटों के निशान होने के चलते परिजनों की ओर से मृतक के भतीजे पर हत्या का शक जाहिर किया गया था.
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 के तहत मामला दर्ज
पुलिस थाना प्रभारी चुवाड़ी रोहित गुलेरिया और डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की थी. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने का काम पूरा कर लिया है. लिहाजा आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में आईपीसी की धारा-302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बहरहाल शुरुआती जांच में पता चला है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने कमल सिंह की हत्या की. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है,.