चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी में देश विदेश से आने वाले सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को अब वाहन पार्क करने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए डलहौजी की तीन जगहों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण करवाने की योजना प्रस्तावित की गई है. इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट फॉर टूरिज्म के तहत मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए 40 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.
इसके साथ ही स्वीकृत राशि डलहौजी की सड़कों और शहर के सौंदर्यीकरण संबंधी विकासात्मक कार्यों पर खर्च की जाएगी. नगर परिषद डलहौजी ने नगरी की खुबसुरती, सड़कों की हालत और टूरिस्ट स्पॉट को विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करवाया है.
डलहौजी में साल दर साल पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सड़क किनारे वाहन पार्क करने में परेशानियां पेश आती रहती है, जिसे देखते हुए तीन जगहों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की योजना प्रस्तावित की गई है.
योजना के तहत विद्युत बोर्ड कार्यालय, नगर परिषद डलहौजी के गेस्ट हाउस और मणिमहेश होटल के पास मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण करवाया जाएगा. इसके साथ ही सड़को की हालत में भी सुधार किया जाएगा, जिससे डलहौजीवासी और पर्यटक सड़को पर बिना किसी दिक्कत के घूम सकें.
वहीं, पंजपुला सहित अन्य पर्यटक स्थलों को अधिक विकसित करवाया जाएगा, जिससे डलहौजी में पर्यटकों की आमद ओर बढ़ सके. प्रदेश सरकार ने डलहौजी में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण करवाने के लिए 40 करोड़ की कार्ययोजना को मंजूरी प्रदान की है.
नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चढ्ढा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डलहौजी के बाशिंदों को नववर्ष के आगमन पर विशेष उपहार स्वरूप इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट फॉर टूरिज्म के तहत डलहौजी में पार्किंग, सड़के और डलहौजी के सौंदर्यीकरण के लिए 40 करोड़ की राशी स्वीकृत की है.