ETV Bharat / state

चंबा में कैसे होंगे मतदान, जिला में 121 पोलिंग स्टेशन पर सिग्नल की समस्या

चंबा जिला में वर्तमान में करीब 121 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर मोबाइल फोन सिग्नल की काफी समस्या है. ऐसे में यहां पर संपर्क बनाए रखना भी प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी. जिला में बने करीब 323 मतदान केंद्र ऐसे भी हैं, जिन पर हमेशा बर्फबारी होने की आशंका बनी रहती है.

mobile network problem in chamba
चंबा में मोबाइल नेटवर्क की परेशानी
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 6:09 PM IST

चंबा: जिला चंबा में होने वाले पंचायती राज चुनावों में मतदान करवाने को लेकर कई तरह की चुनौतियां सामने आएंगी. इस बार पांगी घाटी में भी जिला परिषद सदस्य के चुनाव शेष जिला में होने वाले चुनावों के साथ ही होने वाले हैं, लेकिन यहां पर जनवरी माह में लगातार बर्फबारी होने खतरा बना हुआ है. दूसरी बड़ी चुनौती जिला में मतदान के लिए बनाए गए पोलिग स्टेशनों पर कनेक्टिविटी (संपर्क) का न होना है.

जिला चंबा में वर्तमान में करीब 121 पोलिग स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर मोबाइल फोन सिग्नल की काफी समस्या है. ऐसे में यहां पर संपर्क बनाए रखना भी प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी. जिला में मोबाइल फोन सिग्नल की समस्या से जूझ रहे सबसे अधिक पोलिंग स्टेशन विकास खंड पांगी में हैं. यहां पर करीब 49 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर कनेक्टिविटी की दिक्कत है. वहीं, जिला चंबा में बने करीब 323 मतदान केंद्र ऐसे भी हैं, जिन पर हमेशा बर्फबारी होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे पोलिंग स्टेशनों की संख्या सबसे अधिक चंबा सदर में है. यहां पर 72 पोलिग स्टेशनों पर बर्फ का साया रहता है.

जिला चंबा में कुल पोलिंग स्टेशन

विकास खंडपोलिंग स्टेशन
भरमौर 78
भटियात229
चंबा,176
मैहला155
सलूणी112
तीसा172
पांगी49


पोलिंग स्टेशन जहां मोबाइल फोन सिग्नल है बड़ी समस्या

विकास खंडपोलिंग स्टेशन
भरमौर,12
भटियात,13
चंबा,05
मैहला,15
सलूणी,04
तीसा,23
पांगी,49

इन पोलिंग स्टेशनों पर बर्फबारी का साया

विकास खंडपोलिंग स्टेशन
भरमौर46
भटियात12
चंबा72
मैहला30
सलूणी50
तीसा64
पांगी49



कहां कितने संवेदनशील पोलिग स्टेशन

विकास खंडपोलिंग स्टेशन
भरमौर25
भटियात11
चंबा14
मैहला48
सलूणी22
तीसा23
पांगी04



कहां कितने अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन

विकास खंडपोलिंग स्टेशन
भरमौर14
भटियात00
चंबा02
मैहला11
सलूणी00
तीसा18


कहां कितने साधारण पोलिंग स्टेशन

विकास खंडपोलिंग स्टेशन
भरमौर39
भटियात218
चंबा160
मैहला96
सलूणी90
तीसा131
पांगी45


क्या कहते हैं डीसी राणा, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा

जिला चंबा में चुनावों को लेकर रणनीति तय कर ली गई है। जिन पोलिग स्टेशनों में सिग्नल की समस्या है. वहां पर कनेक्टिविटी के लिए विकल्प के प्रबंध कर लिए गए हैं. जिन पोलिंग स्टेशनों में बर्फबारी का साया रहता है वहां पर भी समस्या से निपटने के प्रबंध किए गए हैं. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिग स्टेशनों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा.

चंबा: जिला चंबा में होने वाले पंचायती राज चुनावों में मतदान करवाने को लेकर कई तरह की चुनौतियां सामने आएंगी. इस बार पांगी घाटी में भी जिला परिषद सदस्य के चुनाव शेष जिला में होने वाले चुनावों के साथ ही होने वाले हैं, लेकिन यहां पर जनवरी माह में लगातार बर्फबारी होने खतरा बना हुआ है. दूसरी बड़ी चुनौती जिला में मतदान के लिए बनाए गए पोलिग स्टेशनों पर कनेक्टिविटी (संपर्क) का न होना है.

जिला चंबा में वर्तमान में करीब 121 पोलिग स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर मोबाइल फोन सिग्नल की काफी समस्या है. ऐसे में यहां पर संपर्क बनाए रखना भी प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी. जिला में मोबाइल फोन सिग्नल की समस्या से जूझ रहे सबसे अधिक पोलिंग स्टेशन विकास खंड पांगी में हैं. यहां पर करीब 49 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर कनेक्टिविटी की दिक्कत है. वहीं, जिला चंबा में बने करीब 323 मतदान केंद्र ऐसे भी हैं, जिन पर हमेशा बर्फबारी होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे पोलिंग स्टेशनों की संख्या सबसे अधिक चंबा सदर में है. यहां पर 72 पोलिग स्टेशनों पर बर्फ का साया रहता है.

जिला चंबा में कुल पोलिंग स्टेशन

विकास खंडपोलिंग स्टेशन
भरमौर 78
भटियात229
चंबा,176
मैहला155
सलूणी112
तीसा172
पांगी49


पोलिंग स्टेशन जहां मोबाइल फोन सिग्नल है बड़ी समस्या

विकास खंडपोलिंग स्टेशन
भरमौर,12
भटियात,13
चंबा,05
मैहला,15
सलूणी,04
तीसा,23
पांगी,49

इन पोलिंग स्टेशनों पर बर्फबारी का साया

विकास खंडपोलिंग स्टेशन
भरमौर46
भटियात12
चंबा72
मैहला30
सलूणी50
तीसा64
पांगी49



कहां कितने संवेदनशील पोलिग स्टेशन

विकास खंडपोलिंग स्टेशन
भरमौर25
भटियात11
चंबा14
मैहला48
सलूणी22
तीसा23
पांगी04



कहां कितने अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन

विकास खंडपोलिंग स्टेशन
भरमौर14
भटियात00
चंबा02
मैहला11
सलूणी00
तीसा18


कहां कितने साधारण पोलिंग स्टेशन

विकास खंडपोलिंग स्टेशन
भरमौर39
भटियात218
चंबा160
मैहला96
सलूणी90
तीसा131
पांगी45


क्या कहते हैं डीसी राणा, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा

जिला चंबा में चुनावों को लेकर रणनीति तय कर ली गई है। जिन पोलिग स्टेशनों में सिग्नल की समस्या है. वहां पर कनेक्टिविटी के लिए विकल्प के प्रबंध कर लिए गए हैं. जिन पोलिंग स्टेशनों में बर्फबारी का साया रहता है वहां पर भी समस्या से निपटने के प्रबंध किए गए हैं. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिग स्टेशनों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.