चंबाः भटियात के विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने चुवाड़ी थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई है और उस खबर का खंडन किया है, जिसमें एक फेक आईडी के माध्यम से पोस्ट डाली गई है कि यदि उन्हें प्रदेश के मंत्रिमंडल में मंत्री का पद नहीं दिया जाता है तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे.
बता दें कि कैबिनेट में मंत्री न बनाए जाने पर इस्तीफे संबंधी सोशल मीडिया में डाली फेक आईडी की पोस्ट पर विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने चुवाड़ी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में उन्होंने इस प्रकार की झूठी पोस्ट डालने वाले पर कार्रवाई की मांग उठाई है.
जरयाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में भटियात से भाजपा उम्मीदवार को मिली लीड को कांग्रेस पचा नहीं पा रही हैं. जिसके चलते वो इस प्रकार की हरकतें कर रहें हैं और उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस को सौंपी शिकायत में विक्रम सिंह जरयाल ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स की ओर से फेक आईडी के माध्यम से पोस्ट डाली गई है कि यदि उन्हें प्रदेश के मंत्रिमंडल में मंत्री का पद नहीं दिया जाता है तो वह विधायकी से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि इस खबर में कोई सत्यता नहीं है. पुलिस अधीक्षक मोनिका ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे पुलिस अधीक्षक को भी सूचित कर दिया है.
पढ़ेंः हिमाचल में यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे? शिमला-कसौली को पछाड़ बन रहा है सैलानियों की पहली पसंद