चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में कोरोना वायरस के दौर में जहां एक तरफ मामले सामने आ रहे हैं वहीं, दूसरी ओर इन मामलों को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है. इसी के चलते बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को सदर के विधायक पवन नेगी ने एक एंबुलेंस बैंड की एंबुलेंस को केनरा बैंक द्वारा स्पॉन्सर्ड किया गया.
जिसकी अगुवाई सदर के विधायक पवन नैयर ने करते हुए कहा कि चंबा के लिए एंबुलेंस की कमी है. उसके मध्य नगर केनरा बैंक द्वारा एंबुलेंस मुहैया करवाना स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर है. इसी के चलते यह एंबुलेंस पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को सौंपी गई. जिसके चलते लोगों को चंबा से किसी दूसरे जिले नया मेडिकल कॉलेज को रेफर करना हो तो मरीजों के काम आएगी.
हालांकि सदर विधायक पवन नैय्यर अपने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अन्य सुविधाओं को लेकर भी कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जल्द ही चंबा मेडिकल कॉलेज में सर्जन और अन्य डॉक्टरों की भी नियुक्तियां की जाएंगी.
'एंबुलेंस मिलने से मिलेगी राहत'
वहीं, दूसरी ओर सदर विधायक पवन नैयर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस प्रदान करते हुए कहा कि चंबा जिला में एंबुलेंस की कमी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री से बात की गई है. हालांकि चंबा जिला के लिए अन्य एंबुलेंस का भी प्रावधान किया जा रहा है, लेकिन आज जो एंबुलेंस केनरा बैंक के जाने से मेडिकल कॉलेज को प्रदान की गई है. इससे जिला के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
हालांकि इसके अलावा भी दो से तीन एंबुलेंस को लेकर डीसी चंबा को प्रस्ताव भेजा गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द अन्य एंबुलेंस भी उपलब्ध करवाई जाएगी.