ETV Bharat / state

भरमौर में जागरूकता शिविर, विधायक जिया लाल कपूर ने किसानों व बागवानों को किया सम्मानित

कृषि उपज मंडी समिति चंबा द्वारा सोमवार को भरमौर में एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

MLA jiya lal thakur in bharmour
भरमौर में जागरूकता शिविर, विधायक जिया लाल कपूर ने किसान बागवानों का नवाजा
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 6:31 PM IST

चंबा: कृषि उपज मंडी समिति चंबा द्वारा सोमवार को भरमौर में एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

शिविर में विधायक जिया लाल कपूर ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि लोग सुभाष पालेकर जीरो बजट प्राकृतिक खेती की ओर ध्यान दें, और रसायनिक खादों का उपयोग ना करें. उन्होंने देसी गाय को पालने पर बल देने की बात करते हुए कहा देते हुए कहा कि देसी खाद से ही यहां की अन्य और फसलें भी अपने स्वाद और पौष्टिकता के कारण प्रदेश में अलग पहचान बनाएगी.

विधायक ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के साथ साथ गैर जनजातीय क्षेत्र का भी एक समान रूप से विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बनी माता सड़क मार्ग को इस साल बना कर तैयार किया जाएगा और चोभिया से हड़सर मार्ग को तेज गति प्रदान की गई है. विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आम आदमी का विकास सुनिश्चित बनाना मेरी प्राथमिकता में शुमार है और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे गरीब से गरीब आदमी तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने के लिए दृढ़ प्रयास किए जा रहे हैं .

People present during the event
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग

शिविर में भरमौर के प्रगतिशील किसानों को भी टोपी पहना कर सम्मानित किया गया. उन्होंने पांगी उपमंडल में विद्युत समस्या से निजात दिलवाने के लिए प्रदेश सरकार के पहल की सराहना करते हुए कहा कि पांगी के 1000 घरों में 250 वाट क्षमता के प्रति घर के ऑफ ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. इस परियोजना को जल्द कार्यान्वित करने के लिए 2 हजार रुपए प्रति किलो वाट का उपदान देने की भी प्रदेश सरकार ने घोषणा की है.

MLA Jia Lal KapuR inaugurating the building
भवन का लोकार्पण करते विधायक जिया लाल कपूर

इस अवसर पर सचिव कृषि उपज मंडी समिति जिला चंबा ईश्वर चंद ठाकुर ने विधायक जियालाल कपूर का शॉल टोपी पहनाकर स्वागत किया और समिति के क्रियाकलापों से अवगत करवाया. कृषि, उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के बारे में और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी.

वीडियो

शिविर के दौरान भरमौर के युवा लेखक केशव शर्मा की पुस्तक शेव काव्य कंठ का भी विधिवत रूप से विमोचन किया. कृषि उपज समिति के सचिव ईश्वर चंद ठाकुर ने कहा कि समिति का उद्देश्य रहता है कि किसान समिति की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करें. साथ ही किसान का उत्पाद ज्यादा से ज्यादा कीमत पर बिक सकें और उनके साथ धोखाधड़ी न हो.

इसके अलावा उपमंडल मुख्यालय भरमौर में सोमवार को विधायक जियालाल कपूर ने 50 लाख की धनराशि से निर्मित अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के आवासीय भवन का विधिवत रूप से लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें: साच पास मार्ग को बहाल करने में जुटी PWD की मशीनरी, जल्द खुलेगा रास्ता

चंबा: कृषि उपज मंडी समिति चंबा द्वारा सोमवार को भरमौर में एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

शिविर में विधायक जिया लाल कपूर ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि लोग सुभाष पालेकर जीरो बजट प्राकृतिक खेती की ओर ध्यान दें, और रसायनिक खादों का उपयोग ना करें. उन्होंने देसी गाय को पालने पर बल देने की बात करते हुए कहा देते हुए कहा कि देसी खाद से ही यहां की अन्य और फसलें भी अपने स्वाद और पौष्टिकता के कारण प्रदेश में अलग पहचान बनाएगी.

विधायक ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के साथ साथ गैर जनजातीय क्षेत्र का भी एक समान रूप से विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बनी माता सड़क मार्ग को इस साल बना कर तैयार किया जाएगा और चोभिया से हड़सर मार्ग को तेज गति प्रदान की गई है. विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आम आदमी का विकास सुनिश्चित बनाना मेरी प्राथमिकता में शुमार है और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे गरीब से गरीब आदमी तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने के लिए दृढ़ प्रयास किए जा रहे हैं .

People present during the event
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग

शिविर में भरमौर के प्रगतिशील किसानों को भी टोपी पहना कर सम्मानित किया गया. उन्होंने पांगी उपमंडल में विद्युत समस्या से निजात दिलवाने के लिए प्रदेश सरकार के पहल की सराहना करते हुए कहा कि पांगी के 1000 घरों में 250 वाट क्षमता के प्रति घर के ऑफ ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. इस परियोजना को जल्द कार्यान्वित करने के लिए 2 हजार रुपए प्रति किलो वाट का उपदान देने की भी प्रदेश सरकार ने घोषणा की है.

MLA Jia Lal KapuR inaugurating the building
भवन का लोकार्पण करते विधायक जिया लाल कपूर

इस अवसर पर सचिव कृषि उपज मंडी समिति जिला चंबा ईश्वर चंद ठाकुर ने विधायक जियालाल कपूर का शॉल टोपी पहनाकर स्वागत किया और समिति के क्रियाकलापों से अवगत करवाया. कृषि, उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के बारे में और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी.

वीडियो

शिविर के दौरान भरमौर के युवा लेखक केशव शर्मा की पुस्तक शेव काव्य कंठ का भी विधिवत रूप से विमोचन किया. कृषि उपज समिति के सचिव ईश्वर चंद ठाकुर ने कहा कि समिति का उद्देश्य रहता है कि किसान समिति की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करें. साथ ही किसान का उत्पाद ज्यादा से ज्यादा कीमत पर बिक सकें और उनके साथ धोखाधड़ी न हो.

इसके अलावा उपमंडल मुख्यालय भरमौर में सोमवार को विधायक जियालाल कपूर ने 50 लाख की धनराशि से निर्मित अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के आवासीय भवन का विधिवत रूप से लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें: साच पास मार्ग को बहाल करने में जुटी PWD की मशीनरी, जल्द खुलेगा रास्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.