चंबा: डलहौजी (Dalhousie) से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी (Congress MLA Asha Kumari) ने मंगलवार को अपने निवास स्थान जंद्रीघाट में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई पर प्रदेश और केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई. उन्होंने कहा जिले में पेट्रोल के दाम काफी बढ़ गए हैं. इसके अलावा खाद्य समग्री के दाम आसमान छू रहे हैं. तेल और गैस के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन ना तो केंद्र और ना ही प्रदेश सरकार (state government) इस तरफ ध्यान दे रही है.
'रोजगार खत्म हो गया'
उन्होंने कहा इस महामारी के दौर में जहां लोगों के पास रोजगार नहीं हैं. वहीं, दूसरी और लोगों का बजट (Budget) भी खराब हो रहा है. दाल, तेल के दाम भी लगतार बढ़ने से लोग परेशान हो चुके हैं. सरकार भावों को कम करके लोगों को राहत प्रदान करे, ताकि लोगों को इस महामारी में दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़ें:राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर होंगे हिमाचल के नए राज्यपाल, हरियाणा जाएंगे बंडारू दत्तात्रेय