ETV Bharat / state

मिंजर मेले में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, फुटबॉल मैच में चंबा 4-0 से पराजित - जालंधर

चंबा में मिंजर मेला बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मिंजर मेले के दौरान कई तरह की गतिविधियां की जाती है. इसी कड़ी में चंबा के ऐतिहासिक चौगान में जालंधर और चंबा के बीच फुटबॉल मैच देखने को मिला.

खेलकूद प्रतियोगिता में चंबा 4-0 से पराजित
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 11:41 PM IST

चंबा: जिला चंबा में इन दिनों अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले की धूम है. मिंजर मेला अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. इसी कड़ी में चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता में जालंधर और चंबा के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला. इस फुटबॉल मैच में जालंधर ने चंबा की टीम को 4-0 से हरा दिया. बता दें कि मैच देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठी हुई थी

खेलकूद प्रतियोगिता में चंबा 4-0 से पराजित
ये भी पढ़ें: इस दिन खड़ामुख पुल से नहीं होगी वाहनों की आवाजाही, जानिए प्रशासन ने क्यों लिया फैसला

चंबा: जिला चंबा में इन दिनों अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले की धूम है. मिंजर मेला अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. इसी कड़ी में चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता में जालंधर और चंबा के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला. इस फुटबॉल मैच में जालंधर ने चंबा की टीम को 4-0 से हरा दिया. बता दें कि मैच देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठी हुई थी

खेलकूद प्रतियोगिता में चंबा 4-0 से पराजित
ये भी पढ़ें: इस दिन खड़ामुख पुल से नहीं होगी वाहनों की आवाजाही, जानिए प्रशासन ने क्यों लिया फैसला
Intro:अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान आज जालंधर ने चंबा को 4 ,2 से धोया ,

चंबा का अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला अपने आखरी पड़ाव को और बढ़ रहा हैं और यहाँ खेलकूद प्रतियोगिता भी यूँ ही आगे बढती जा रही है आज चंबा के एतिहासिक चौगान में जालंधर और चंबा के बीच जबर्दस्त मैच देखने को मिला ,पहले हाल्फ में चंबा ने जालन्धर को 2 शुन्य से पछाड़ दिया लेकिन जब दूसरा हाल्फ शुरू हुआ तो खेल का प्रारूप ही बदल गया ,जनधर न्र उलटफेर करते हुए दुसरे हाल्फ में चंबा को अपने पाले में नजदीक ही नहीं आने दिए और चंबा के पीला में गोलों को बरसात होने लगी Body:दुसरे हाल्फ में जलधर ने लगातार चार गोल दागे और चंबा एक गोल नहीं कर सका ,ऐसे में जालन्धर ने चंबा को चार श्नुया से पराजित कर मैच पे अपना कब्ज़ा कर लिया Conclusion:मैच देखने के लिए काफी स्नाख्या में भीड़ इकठी थी हालंकि चंबा की टीम के साथ मैदान खचाखच भरा हुआ था लेकीन चंबा की टीम ने निराशा ही हाथ दी .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.