ETV Bharat / state

चंबा में 2 दिन की बारिश-बर्फबारी से PWD को 80 लाख का नुकसान, 28 सड़क मार्ग बंद - पांगी घाटी

चंबा में रूक-रूक कर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम की मार से दो दिन में लोक निर्माण विभाग को 80 लाख की चपत लग चुकी है.

चंबा में भूस्खलन से सड़क मार्ग बंद (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 6:45 AM IST

Updated : Mar 15, 2019, 3:55 PM IST

चंबा: जिला चंबा में बीते दो दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी से लोक निर्माण विभाग को करीब 80 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं, बारिश और बर्फबारी के कारण जिलाभर में करीब 28 सड़क मार्ग अभी भी बंद हैं.

जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश व बर्फबारी से बाधित करीब 57 सड़क मार्ग बाधित हुए हैं. जिनमें से 29 मार्गों पर आवाजाही शुरू करवा दी गई है जबकि 28 मार्गों पर फिलहाल अभी भी यातायात ठप है. बर्फबारी के कारण चंबा-भरमौर एनएच बग्गा के पास, खज्जियार-लक्कड़मंडी-डलहौजी मार्ग, तीसा-बैरागढ़ मार्ग, चंबा-पांगी वाया साच मार्ग, देवीकोठी-टेपा मार्ग समेत तीसा उपमंडल के अन्य मार्ग, भांदल-लंगेरा मार्ग और पांगी घाटी के ज्यादातर मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप है.

जिले में अधिकतर मार्ग बर्फबारी के कारण बंद पड़े हुए हैं. हालांकि लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर सड़क मार्ग बहाल करने में जुटी हुई है, लेकिन लगातार रूक-रूक कर बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी होने से सड़क बहाली में दिक्कतें आ रही हैं.

चंबा: जिला चंबा में बीते दो दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी से लोक निर्माण विभाग को करीब 80 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं, बारिश और बर्फबारी के कारण जिलाभर में करीब 28 सड़क मार्ग अभी भी बंद हैं.

जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश व बर्फबारी से बाधित करीब 57 सड़क मार्ग बाधित हुए हैं. जिनमें से 29 मार्गों पर आवाजाही शुरू करवा दी गई है जबकि 28 मार्गों पर फिलहाल अभी भी यातायात ठप है. बर्फबारी के कारण चंबा-भरमौर एनएच बग्गा के पास, खज्जियार-लक्कड़मंडी-डलहौजी मार्ग, तीसा-बैरागढ़ मार्ग, चंबा-पांगी वाया साच मार्ग, देवीकोठी-टेपा मार्ग समेत तीसा उपमंडल के अन्य मार्ग, भांदल-लंगेरा मार्ग और पांगी घाटी के ज्यादातर मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप है.

जिले में अधिकतर मार्ग बर्फबारी के कारण बंद पड़े हुए हैं. हालांकि लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर सड़क मार्ग बहाल करने में जुटी हुई है, लेकिन लगातार रूक-रूक कर बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी होने से सड़क बहाली में दिक्कतें आ रही हैं.

खड्ड में बहने से बचाई थी दो छात्राएं, लेकिन समानित करने की घोषणा रह गई अधूरी

सुंदरनगर (नितेश सैनी) मंडी जिला के लोहारड़ा खड्ड में दो छात्राओं को खड्ड पार करते समय भूतपूर्व सैनिक चुन्नी लाल ने बहने से बाल बाल बचाया था। उस समय यह साहसिक गतिविधि का कारनामा तो चुन्नी लाल ने कर दिखाया और शासन व प्रशासन से चुन्नी लाल को इस साहसिक गतिविधि के लिए वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। लेकिन पिछले तकरीबन 3 सालों से चुन्नी लाल को सम्मानित करने की फाइल मंडी जिला प्रशासन के दस्तावेजों में ही दबकर रह गई है। आज दिन तक चुन्नी लाल और उसके प्रशंसक यह सम्मान प्राप्त करने की राह ताक रहे है। कई बार शासन और प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से उनके प्रशंसकों ने अवगत भी करवाया। लेकिन इस मामले में कोई भी कार्यवाही आज दिन तक नहीं हुई है। इस बात को लेकर चुन्नी लाल और उसके प्रशंसकों में शासन और प्रशासन के इस तरह के लापरवाही भरे रवैए के प्रति गहरा मलाल है। बताया कि छात्राएं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समैल में अध्ययनरत थी और 12 अगस्त 2016 को बरसात के दिनों में छात्राएं स्कूल से पढ़ाई करने के बाद अपने घर की ओर आ रही थी। ऐसे में एकाएक भारी बारिश के चलते जैसे ही छात्राएं लोहारडा खड्ड को क्रॉस करने लगी तो वह पानी के तेज बहाव में बह गई और पानी में बहते हुए चुन्नीलाल ने उन्हें देखा और बचाने के लिए उफनती खड्ड में अपनी जान की परवाह किए बगैर कूद गए और 2 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए उन्हें जीवनदान दिया। चुन्नी लाल की इस साहसिक गतिविधि की लोग दुहाई देते नहीं थक रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर शासन व प्रशासन ने भी चुन्नी लाल को वीरता सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया। लेकिन 3 साल बीत जाने के बावजूद भी अभी तक चुन्नी लाल को सम्मान दिलाने के नाम पर एक प्रशस्ति पत्र तक सरकार और प्रशासन की ओर से प्राप्त नहीं हुआ है। इस बात को लेकर जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त है और प्रशासन के ढुलमूल रवैया से काफी आहत हैं। उधर, उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी। अगर कहीं भी विलंब हुआ है तो नए सिरे से इस केस को सरकार के माध्यम से आगामी कार्यकारी के लिए भेजा जाएगा। वहीं हिमाचल पेंशनर्स कल्याण संघ सुंदरनगर इकाई के संरक्षक भवानी दत्त शर्मा और बिजली बोर्ड से अवर सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए रतन लाल शर्मा व दिव्यांगजनों के कानूनी सलाहकार कुशल कुमार सकलानी ने भी शासन और प्रशासन से मांग की है कि इस उत्कृष्ट कार्य के लिए चुन्नीलाल को समय रहते सम्मानित किया जाए।

Last Updated : Mar 15, 2019, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.