ETV Bharat / state

Manimahesh Yatra 2023: मणिमहेश यात्रा में मिलेगी BSNL Mobile Service, धनछो और गौरीकुंड में बीएसएनएल लगाएगा टावर - मणिमहेश यात्रा

चंबा जिले की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में बीएसएनएल मोबाइल और इंटरनेट सेवा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मुहैया करवाने जा रहा है. निगम द्वारा दो BSNL टावर इसके लिए लगाए जाएंगे. एडीएम भरमौर ने बैठक कर जल्द से जल्द इस कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. (BSNL Mobile Service in Manimahesh Yatra in Himachal Pradesh)

BSNL Mobile Service in Manimahesh Yatra in Himachal Pradesh.
मणिमहेश यात्रा में बीएसएनएल देगा मोबाइल और इंटरनेट सेवा.
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 8:01 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 8:34 PM IST

मणिमहेश यात्रा में बीएसएनएल देगा मोबाइल और इंटरनेट सेवा.

भरमौर: उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं को BSNL की मोबाइल और इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा. इसके लिए BSNL निगम प्रबंधन द्वारा धनछो और गौरीकुंड में मोबाइल टावर स्थापित किए जाएंगे. अगर प्रशासन इन टावरों को स्थापित करने के लिए समय रहते जमीन मुहैया करवाता है, तो जल्द ही इसका काम किया जाएगा. मंगलवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में बीएसएनएल के राज्य के चीफ जनरल मैनेजर जीएस सहौता ने यह जानकारी दी है.

चीफ जनरल मैनेजर जीएस सहौता ने कहा कि BSNL जल्द ही देश के 26 हजार गांव में 4G सुविधा प्रदान करेगा. जबकि हिमाचल प्रदेश के 2500 गांव में BSNL 603 टावर स्थापित करेगा. उन्होंने कहा कि चंबा में 94 व भरमौर के तीनों विकास खंड भरमौर, मैहला व पांगी में 41 टॉवर लगेंगे. इनमें भरमौर में ही 16 टावर स्थापित होने हैं. जिसके लिए वन विभाग को भूमि हेतू प्रस्ताव दे दिए हैं और इनमें तीन को मंजूरी भी मिल चुकी है. मंजूरी मिलते ही हर गांव को शीघ्र ही 4G सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी जनजातिय क्षेत्रों को जल्दी से जल्दी इस सुविधा से जोड़ने के आदेश दिए हैं.

चीफ जनरल मैनेजर जीएस सहौता ने कहा कि एक टावर को लगाने के लिए भारत सरकार की और से डेढ़ करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि चंबा से भरमौर के लिए फाइबर भी डाली जाएगी, जिससे की निगम की सेवाएं और सदृढ़ होगीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में टावर स्थापित करने के मुद्दे पर चयनित भूमि की एफआरए क्लीयरेंस को लेकर एक बैठक भी एडीएम भरमौर के साथ की है. बैठक में निगम के अधिकारियों को वन विभाग से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द एफआरए क्लीयरेंस प्रक्रिया संबंधित औपचारिकताओं को पूर्ण करने के निर्देश एडीएम ने दिए, ताकि टावर स्थापित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके. इस मौके पर प्रधान महाप्रबंधक चरणदास और डिवीजन इंजीनियर दूरसंचार निर्मल सिंह पुल्लर भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर-सोलन के 130 ग्रामीण क्षेत्रों में बजेगी BSNL की घंटी, अब तक नहीं थे किसी भी कंपनी के सिग्नल

मणिमहेश यात्रा में बीएसएनएल देगा मोबाइल और इंटरनेट सेवा.

भरमौर: उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं को BSNL की मोबाइल और इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा. इसके लिए BSNL निगम प्रबंधन द्वारा धनछो और गौरीकुंड में मोबाइल टावर स्थापित किए जाएंगे. अगर प्रशासन इन टावरों को स्थापित करने के लिए समय रहते जमीन मुहैया करवाता है, तो जल्द ही इसका काम किया जाएगा. मंगलवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में बीएसएनएल के राज्य के चीफ जनरल मैनेजर जीएस सहौता ने यह जानकारी दी है.

चीफ जनरल मैनेजर जीएस सहौता ने कहा कि BSNL जल्द ही देश के 26 हजार गांव में 4G सुविधा प्रदान करेगा. जबकि हिमाचल प्रदेश के 2500 गांव में BSNL 603 टावर स्थापित करेगा. उन्होंने कहा कि चंबा में 94 व भरमौर के तीनों विकास खंड भरमौर, मैहला व पांगी में 41 टॉवर लगेंगे. इनमें भरमौर में ही 16 टावर स्थापित होने हैं. जिसके लिए वन विभाग को भूमि हेतू प्रस्ताव दे दिए हैं और इनमें तीन को मंजूरी भी मिल चुकी है. मंजूरी मिलते ही हर गांव को शीघ्र ही 4G सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी जनजातिय क्षेत्रों को जल्दी से जल्दी इस सुविधा से जोड़ने के आदेश दिए हैं.

चीफ जनरल मैनेजर जीएस सहौता ने कहा कि एक टावर को लगाने के लिए भारत सरकार की और से डेढ़ करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि चंबा से भरमौर के लिए फाइबर भी डाली जाएगी, जिससे की निगम की सेवाएं और सदृढ़ होगीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में टावर स्थापित करने के मुद्दे पर चयनित भूमि की एफआरए क्लीयरेंस को लेकर एक बैठक भी एडीएम भरमौर के साथ की है. बैठक में निगम के अधिकारियों को वन विभाग से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द एफआरए क्लीयरेंस प्रक्रिया संबंधित औपचारिकताओं को पूर्ण करने के निर्देश एडीएम ने दिए, ताकि टावर स्थापित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके. इस मौके पर प्रधान महाप्रबंधक चरणदास और डिवीजन इंजीनियर दूरसंचार निर्मल सिंह पुल्लर भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर-सोलन के 130 ग्रामीण क्षेत्रों में बजेगी BSNL की घंटी, अब तक नहीं थे किसी भी कंपनी के सिग्नल

Last Updated : Jun 20, 2023, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.