चंबा: मणिमहेश यात्रा पर एक यात्री की पहाड़ी से पत्थर गिरने से टांग फ्रेक्चर हो गई. यह हादसा यात्रा के पड़ाव धनछो के पास हुआ है. यात्री को भरमौर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया है. खंड चिक्तिसा अधिकारी भरमौर डॉ. अंकित शर्मा ने खबर की पुष्टि की है.
यात्री की पहचान पंजाब के पठानकोट (चक्की) निवासी उम्र 22 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है. इस दौरान यात्री धनछो में अचानक पहाड़ी गिरने से पत्थर की चपेट में आ गया. जिसे तुरंत रेस्क्यू टीम ने हड़सर लाया और एंबूलेस के जरिए सिविल अस्पताल भरमौर में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें: ट्रांसफार्मरा पर गांवा रे लोक अप्पू लगा दे फ्यूज, बिजली विभाग नी करदा सुनवाई
डॉ. अंकित शर्मा ने बताया कि युवक की बाई टांग में फ्रेक्चर आया है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चंबा रैफर कर दिया है. यात्रा पर निकले यात्री के घायल होने का यह दूसरा मामला सामने आया है.