ETV Bharat / state

मणिमहेश यात्रा: पहाड़ी से गिरे पत्थर, श्रद्धालु की टांग फ्रेक्चर - Pathankot of Punjab

पहाड़ी से पत्थर गिरने पर मणिमहेश यात्री की टांग फ्रेक्चर हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद चंबा रैफर कर दिया है.

पहाड़ी से गिरा पत्थर
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 11:57 PM IST

चंबा: मणिमहेश यात्रा पर एक यात्री की पहाड़ी से पत्थर गिरने से टांग फ्रेक्चर हो गई. यह हादसा यात्रा के पड़ाव धनछो के पास हुआ है. यात्री को भरमौर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया है. खंड चिक्तिसा अधिकारी भरमौर डॉ. अंकित शर्मा ने खबर की पुष्टि की है.

यात्री की पहचान पंजाब के पठानकोट (चक्की) निवासी उम्र 22 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है. इस दौरान यात्री धनछो में अचानक पहाड़ी गिरने से पत्थर की चपेट में आ गया. जिसे तुरंत रेस्क्यू टीम ने हड़सर लाया और एंबूलेस के जरिए सिविल अस्पताल भरमौर में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें: ट्रांसफार्मरा पर गांवा रे लोक अप्पू लगा दे फ्यूज, बिजली विभाग नी करदा सुनवाई

डॉ. अंकित शर्मा ने बताया कि युवक की बाई टांग में फ्रेक्चर आया है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चंबा रैफर कर दिया है. यात्रा पर निकले यात्री के घायल होने का यह दूसरा मामला सामने आया है.

चंबा: मणिमहेश यात्रा पर एक यात्री की पहाड़ी से पत्थर गिरने से टांग फ्रेक्चर हो गई. यह हादसा यात्रा के पड़ाव धनछो के पास हुआ है. यात्री को भरमौर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया है. खंड चिक्तिसा अधिकारी भरमौर डॉ. अंकित शर्मा ने खबर की पुष्टि की है.

यात्री की पहचान पंजाब के पठानकोट (चक्की) निवासी उम्र 22 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है. इस दौरान यात्री धनछो में अचानक पहाड़ी गिरने से पत्थर की चपेट में आ गया. जिसे तुरंत रेस्क्यू टीम ने हड़सर लाया और एंबूलेस के जरिए सिविल अस्पताल भरमौर में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें: ट्रांसफार्मरा पर गांवा रे लोक अप्पू लगा दे फ्यूज, बिजली विभाग नी करदा सुनवाई

डॉ. अंकित शर्मा ने बताया कि युवक की बाई टांग में फ्रेक्चर आया है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चंबा रैफर कर दिया है. यात्रा पर निकले यात्री के घायल होने का यह दूसरा मामला सामने आया है.

Intro:
अजय शर्मा, चंबा
मणिमहेश यात्रा पर निकले एक यात्री की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से टांग फ्रेक्चर हो गई। यात्रा के पड़ाव धनछो के पास यह हादसा हुआ है। बहरहाल भरमौर स्थित सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया है। खंड चिक्तिसा अधिकारी भरमौर डा. अंकित शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।
Body:जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट (चक्की) निवासी 22 वर्षीय रिंकू अन्यों के साथ यात्रा पर आया था। इस दौरान धनछो में अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में रिंकू आ गया। जिसे तुरंत रेस्कयू टीम ने हड़सर लाया और एंबूलेस के जरिए सिविल अस्पताल भरमौर लाया गया।Conclusion: डा. अंकित शर्मा ने बताया कि युवक की बाई टांग में फ्रेक्चर आया है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चंबा रैफर कर दिया है। बता दें कि यात्रा पर निकले यात्री के घायल होने का यह दूसरा मामला है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.