चंबा: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है. एक तरफ कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन प्रदेश सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कमर कस ली है.
प्रदेश सरकार के विकास कार्य को गति देने के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं. चंबबा जिला में अभी विकास कार्य में तेजी दिख रही है. चंबा-तिस्सा मुख्य मार्ग पर तारकोल बिछाने का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है.
चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर कई स्थान ऐसे हैं जहां सड़क की हालत खस्ता होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही थी, इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने लोगों की परेशानी को कम करने के लिए सड़कों को बेहतर बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, हालांकि चंबा तिसा मुख्य मार्ग पर तारकोल बिछने से एक तरफ जहां सड़कों की हालत में सुधार होगा तो वहीं, दूसरी तरफ लोगों को भी परेशानी नहीं होगी.
बता दें कि इससे पहले इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां गुजरती थी, लेकिन उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. कई जगह इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके थे की गाड़ियों के पार्ट भी टूटने लगे थे, जिससे वाहन चालकों को भी नुकसान होने लगा था.
वहीं, दूसरी ओर कोटि सेक्शन के जेई अमित कुमार का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कुछ काम रुके हुए थे, जिसमें हमने इन विकास कार्यों को शुरू करवाया है हालांकि इस मार्ग पर कई स्थान ऐसे थे जहां काफी गड्ढे पड़ने से परेशानी पेश आ रही थी. अब तारकोल बिछाने का कार्य शुरू किया है जिसके बाद लोगों को सफर करने में आसानी होगी.