ETV Bharat / state

चंबा-जोत सड़क मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड, 1 घायल, 1 लापता - etv bharat

मंगलवार रात चंबा-जोत सड़क मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड. दो जेसीबी और एक पिकअप आई मलबे की चपेट में.

चंबा-जोत सड़क मार्ग पर लैंडस्लाइड
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:15 AM IST

चंबा: भरोड़ी के पास चंबा जोत मार्ग पर मंगलवार रात को लैंडस्लाइड होने से दो जेसीबी और एक पिकअप चपेट में आ गई. हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. वहीं, जेसीबी ऑपरेटर का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

चंबा-जोत सड़क मार्ग पर लैंडस्लाइड
पुलिस प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए हैं.ताजा जानकारी मिलने तक फिलहाल सड़क मार्ग से मलबे को हटाया जा रहा है. वहीं, जेसीबी ऑपरेटर की भी खोज जारी है.

चंबा लोक निर्माण विभाग के एक्सेन जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि मंगलवार देर रात लैंडस्लाइड होने की वजह से दो जेसीबी और एक पिकअप मलबे की जद्द में आ गई. हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है. वहीं, जेसीबी ऑपरेटर का कोई सुराग नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग को जल्द ही खोल लिया जाएगा.

चंबा: भरोड़ी के पास चंबा जोत मार्ग पर मंगलवार रात को लैंडस्लाइड होने से दो जेसीबी और एक पिकअप चपेट में आ गई. हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. वहीं, जेसीबी ऑपरेटर का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

चंबा-जोत सड़क मार्ग पर लैंडस्लाइड
पुलिस प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए हैं.ताजा जानकारी मिलने तक फिलहाल सड़क मार्ग से मलबे को हटाया जा रहा है. वहीं, जेसीबी ऑपरेटर की भी खोज जारी है.

चंबा लोक निर्माण विभाग के एक्सेन जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि मंगलवार देर रात लैंडस्लाइड होने की वजह से दो जेसीबी और एक पिकअप मलबे की जद्द में आ गई. हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है. वहीं, जेसीबी ऑपरेटर का कोई सुराग नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग को जल्द ही खोल लिया जाएगा.

लेंड स्लाइड से चंबा जोत मार्ग टूटा ,दो जेसीबी और एक पिकअप आई मलवे की चपेट में एक व्यक्ति घायल जबकि एक का सुराग नहीं .

ना बारिश ना आंधी न तूफ़ान लेकिन अचानक देर रात करीब तीन बजे के आसपास चंबा जोत मार्ग पर भरोडी मोड़ के पास भारी लेंड स्लाइड हुआ जिससे सड़क का दो सो मीटर हिसा जमिदौज हो गया इस लेंड स्लाइड के चलते दो जेसीबी और एक पिकअप भी चपेट में आई हैं ,इस पूरे घंटना में एक व्यक्ति घायल हुआ हैं जबकि जेसीबी के ओपरेटर का कोई सुराग नहीं लग पाया हैं आशंका जताई जा रही हैं की कही ड्राईवर भी जेसीबी के साथ कही मलबे में ना दव गया हो ,हालंकि पुलिस प्रशासन और लोकनिर्माण विभाग भी मौके पे पहुंचा हैं और मशीनों के माध्यम से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है सबसे बड़ी बात हैं की आखिर जेसीवी ओपरेटर कहा गायब हो गया इसको लेकर विभाग जदोजहद कर रहा है , लेंड स्लाइड के चलते चंबा जोत चुवाडी मार्ग बंद हो गया है जिसके खोने ई कोशिश की जा रही है लेकिन पहले मलवे में जेसीबी को निकाला जाएगा .

क्या कहते हैं एक्सेंन जीत सिंह ठाकुर
वही दूसरी और चंबा के लोकनिर्माण विभाग के एक्सेंन जीत सिंह ठाकुर का कहना हैं की तीन बजे के करीब लेंड स्लाइड हुआ है जिसके चलते दो जेसीवी भी चपेट में आई है इसके आलावा एक पिकअप को भी नुकसान पहुंचा है एक व्यक्ति घायल हुआ है जबकि हमारी जेसीवी ओपरेटर का कोई सुराग नहीं लग पाया हैं मार्ग काफी मात्र में क्षतिग्रस्त हुआ है हमने मशीने लगा दी है और मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा हैं .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.