चंबा: डलहौजी के सुभाष चौक से गांधी चौक के रास्ते में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से पेड़ और मलवा गिरने से सड़क बंद हो गई. इसके चलते नगर परिषद डलहौजी के कर्मचारिओं ने समय न गवाते हुए सड़क को बहाल कर दिया है.
कर्फ्यू के चलते जेसीबी मशीन की उपलब्धता न होने के चलते नगर परिषद के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर गिरे भारी भरकम पत्थरों को नगर परिषद के ट्रक से बांध कर सड़क से हटाया और उक्त सड़क को सुचारू किया. भारी बारिश व तूफान के चलते गांधी चौक, लोहाली व बकरोटा क्षेत्रों में दिनभर बिजली की आंख मिचोली जारी रही.
वहीं, दूसरी ओर कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू के कारण घरों में रह रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली ना होने के चलते सरकार की ओर से दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली रामायण जैसे धार्मिक कार्यक्रम को भी देखने से कई लोग वंचित रह गए.
ये भी पढ़ें: पड़ोसियों को आने लगी बदबू, पुलिस ने घर में जाकर देखा तो मिली लाश