चंबा: प्रदेश में मौसम से मिली राहत के बाद अब पहाड़ों के दरकने का क्रम शुरू हो गया है. चंबा भरमौर एनएच पर जरंगला और लाहल ढांक में पहाड़ी दरकने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. दोनों स्थानों पर शुक्रवार दोपहर बाद भूस्खलन हुआ है, हालांकि एनएच प्रबंधन की सूचना मिलते ही मार्ग बहाली को लेकर कार्य छेड़ दिया गया था.
वहीं, मशीनरी के साथ सड़क बहाल करते समय पत्थर और मलबा गिरने से कर्मचारियों को भी नुकसान हो सकता है. बहरहाल देर शाम तक भरमौर एनएच पर वाहनों की आवाजाही बहाल नहीं हो पाई थी. जानकारी के अनुसार चंबा-भरमौर एनएच पर जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण चट्टानें और मलबा गिर रहा है.
शुक्रवार को एनएच पर मैहला के पास जरंगला और खड़ामुख के निकट लाहल ढांक में भारी भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई है. अलबता सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई हैं और यात्री भी सड़क बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में विधानसभा चुनाव पर सीएम जयराम से ईटीवी भारत की खास बातचीत...केजरीवाल पर चलाए 'तीर'