ETV Bharat / state

भरमौर NH पर जगह-जगह दरक रहे पहाड़, वाहनों की आवाजाही ठप - चंबा भरमौर एनएच

शुक्रवार को एनएच पर मैहला के पास जरंगला और खड़ामुख के निकट लाहल ढांक में भारी भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई है. ऐसे में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई हैं और यात्री भी सड़क बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं.

landslide in Bharmour NH
भरमौर NH पर जगह-जगह दरक रहे पहाड़
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 8:32 PM IST

चंबा: प्रदेश में मौसम से मिली राहत के बाद अब पहाड़ों के दरकने का क्रम शुरू हो गया है. चंबा भरमौर एनएच पर जरंगला और लाहल ढांक में पहाड़ी दरकने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. दोनों स्थानों पर शुक्रवार दोपहर बाद भूस्खलन हुआ है, हालांकि एनएच प्रबंधन की सूचना मिलते ही मार्ग बहाली को लेकर कार्य छेड़ दिया गया था.

वहीं, मशीनरी के साथ सड़क बहाल करते समय पत्थर और मलबा गिरने से कर्मचारियों को भी नुकसान हो सकता है. बहरहाल देर शाम तक भरमौर एनएच पर वाहनों की आवाजाही बहाल नहीं हो पाई थी. जानकारी के अनुसार चंबा-भरमौर एनएच पर जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण चट्टानें और मलबा गिर रहा है.

वीडियो.

शुक्रवार को एनएच पर मैहला के पास जरंगला और खड़ामुख के निकट लाहल ढांक में भारी भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई है. अलबता सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई हैं और यात्री भी सड़क बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में विधानसभा चुनाव पर सीएम जयराम से ईटीवी भारत की खास बातचीत...केजरीवाल पर चलाए 'तीर'

चंबा: प्रदेश में मौसम से मिली राहत के बाद अब पहाड़ों के दरकने का क्रम शुरू हो गया है. चंबा भरमौर एनएच पर जरंगला और लाहल ढांक में पहाड़ी दरकने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. दोनों स्थानों पर शुक्रवार दोपहर बाद भूस्खलन हुआ है, हालांकि एनएच प्रबंधन की सूचना मिलते ही मार्ग बहाली को लेकर कार्य छेड़ दिया गया था.

वहीं, मशीनरी के साथ सड़क बहाल करते समय पत्थर और मलबा गिरने से कर्मचारियों को भी नुकसान हो सकता है. बहरहाल देर शाम तक भरमौर एनएच पर वाहनों की आवाजाही बहाल नहीं हो पाई थी. जानकारी के अनुसार चंबा-भरमौर एनएच पर जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण चट्टानें और मलबा गिर रहा है.

वीडियो.

शुक्रवार को एनएच पर मैहला के पास जरंगला और खड़ामुख के निकट लाहल ढांक में भारी भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई है. अलबता सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई हैं और यात्री भी सड़क बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में विधानसभा चुनाव पर सीएम जयराम से ईटीवी भारत की खास बातचीत...केजरीवाल पर चलाए 'तीर'

Intro:अजय शर्मा, चंबा
मौसम से मिली राहत के बाद अब पहाडों के दरकने का क्रम आरंभ हो गया है। चंबा-भरमौर नेशनल हाई-वे पर जरंगला और लाहल ढांक में पहाडी दरकने के कारण
वाहनों की आवाजाही ठप्प पड गई है। दोनों स्थानों पर शुक्रवार दोपहर बाद भू-स्खलन हुआ है। हांलाकि एनएच प्रबंधन ने सूचना मिलते ही मार्ग की बहाली को लेकर कार्य छेड दिया है। लेकिन रूक-रूक कर पत्थर और मलबा गिरने के कारण सडक बहाल करना भी एक बडी चुनौती बना हुआ है। चंूकि मशीनरी के साथ सडक बहाल करते वक्त पत्थर और मलबा गिरने से कर्मचारियों के भी चपेट मेें आ सकते है। बहरहाल देर शाम तक भरमौर एनएच पर वाहनों की आवाजाही बहाल नहीं
हो पाई थी।

Body:जानकारी के अनुसार चंबा-भरमौर एनएच पर जगह-जगह भू-स्खलन होने के कारण चटटानें और मलबा गिर रहा है। शुक्रवार को एनएच पर मैहला के पास जरंगला और खडामुख के निकट लाहल ढांक में भारी स्लाईड होने से वाहनों की आवाजाही बंद पड गई है। अलबता सडक के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई है और यात्री भी सडक बहाल होने का इंतजार कर रहे है। मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही एनएच के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखडी भी दल-बल सहित मौके पर पहंुच गए है। और सडक के दोनों तरफ से मशीनें लगा दी है। लेकिन रूक-रूक कर पत्थर और मलबा गिरने के चलते यहां
मशीनरी के साथ जानी नुक्सान का भी खतरा है। लिहाजा एनएच प्रबंधन मौके की नजाकत को देखते हुए ही यहां पर कार्य कर रहा है। Conclusion:उधर, अधिशाषी अभियंता एनएच राजेंद्र शेखडी का कहना है कि प्रयास रहेगा कि जल्द सडक वाहनों के
लिए खोली जाए, लेकिन बार-बार मलबा और पत्थर गिरने से यहां दिक्कत पेश आ रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.