चंबा: जिला के भरमौर उपमंडल में निर्माणाधीन बजोली-होली पावर प्रोजेक्ट के अढ़ाई हजार से अधिक मजदूरों ने अपने वेतन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फरियाद की है. करीब छह महीने से वेतन की आस में बैठे सैकड़ों कामगारों का वेतन का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. इसके चलते कामगार इन दिनों आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. हालात यह है कि मजदूरों का चूल्हा उधारी के राशन से चल रहा है.
बता दें कि जीएमआर भरमौर के होली में 180 मैगावाट के हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही है. प्रोजेक्ट का सिविल वर्क गैमन कर रही है और यहां अढ़ाई हजार से अधिक कामगार काम कर रहे है. पिछले साल सर्दियों में भारी बारिश और हिमपात के चलते कंपनी को काम बंद करना पड़ा था. इसके बाद मौसम खुलने पर कंपनी प्रबंधन ने परियोजना का काम शुरू नहीं किया.
बताया जा रहा है कि उस दौरान कंपनी की वितीय स्थिति ठीक न होने के चलते प्रबंधन काम शुरू नहीं कर पाई. बाद में कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाऊन ने कामगारों के सामने एक बड़ी परेशानी खड़ी करके रख दी है. चूंकि करीब छह माह से पगार नहीं मिल पाई है. वहीं, परियोजना का काम भी शुरू होता नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: चंबा में बिगड़ा मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट से ठंड का अहसास
उधर, परियोजना के कामगारों ने कहा कि वेतन न मिलने से वह बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राशन का एडवांस कोटा भी उधार ही लिया है.
कामगारों का कहना है कि मौजूदा समय में बड़ी मुशिकल से परिवार का पालन पोषण कर पा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्थानीय विधायक से आग्रह किया है कि कंपनी प्रबंधन को जल्द कामगारों का वेतन जारी करने के आदेश जारी करें.
ये भी पढ़ें: बूट पॉलिश करने वालों का धंधा चौपट, 50 से 100 रूपये कमाने भी हुए मुश्किल