पांवटा साहिब: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिला सिरमौर में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. शिलाई के पूर्व विधायक और खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कफोटा पंचायत को प्रशासन सेनिटाइज करवा रहा है, साथ ही लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है.
कफोटा गांव के युवाओं ने बताया कि कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पहाड़ी इलाकों के लोग भी इस महामारी की वजह से दहशत में जीने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने ने कहा कि कफोटा 10 पंचायतों का केंद्र है, इस वजह से यहां पर रोजाना काफी ज्यादा तादाद में लोगों की आवाजाही रहती है. जिसके मद्देनजर स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रधान से एहतियात बरतने की गुहार लगाई है.
बता दें कि पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर के संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं, पंचायत प्रधान खेउताराम ने बताया कि काफोटा का पूरे बाजार, बैंक, एटीएम मशीन हर चीज को सेनिटाइज करवाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से 18वीं मौत, चंबा की 48 वर्षीय महिला ने धर्मशाला में तोड़ा दम
ये भी पढ़ें: CBI करेगी सुशांत केस की जांच, कंगना ने SC के फैसले का किया स्वागत