चंबा: जेबीटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बीएड प्रशिक्षुओं को जेबीटी कमीशन से हटाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रशिक्षुओं ने शहर में रैली भी निकाली.
पढ़ें- बीच रास्ते खराब हुई 108 एंबुलेंस, तड़पता रहा मरीज, अस्पताल से कुछ दूरी पर तोड़ा दम
जेबीटी प्रशिक्षुओं ने बीएड अभ्यर्थियों को जेबीटी कमीशन से हटाने की मांग को लेकर डीसी हरिकेश मीणा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है. जेबीटी प्रशिक्षुओं ने बताया कि 12 मई 2019 को जेबीटी कमीशन हुआ था, जिसमें 36000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इसमें जेबीटी डीएलईडी के सात हजार और बीएड के 33000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जो कि जेबीटी डीएलईडी प्रशिक्षुओं के साथ अन्याय है.
जेबीटी प्रशिक्षुओं ने बताया कि जेबीटी का पाठयक्रम प्राथमिक कक्षाओं के लिए है, जबकि बीएड का पाठक्रम माध्यमिक कक्षाओं के लिए है. नवंबर 2017 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय लिया गया था कि उच्च योग्यता रखने वाले विद्यार्थी निम्न योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के साथ परीक्षा में किसी भी रूप में मान्य नहीं होंगे.
पढ़ें- स्वतंत्रता सेनानी ज्ञान चंद शर्मा का निधन, CM जयराम ने किया शोक व्यक्त
जेबीटी प्रशिक्षिओं का कहना है कि इस बारे वे पहले भी कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है. उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि बीएड प्रशिक्षुओं को जेबीटी कमीशन से हटाया जाए. साथ ही मांग उठाई कि जेबीटी अध्यापकों की भर्ती जिला कैडर के तहत करवाई जाए.