चंबाः औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण हासिल करने वाली महिला प्रशिक्षुओं को हैंडलूम/हैंडीक्राफ्ट कारेपोरेशन के वर्कशॉप और फैक्ट्रियों में ऑन जॉब ट्रेनिंग करने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा प्रबंधन की ओर से प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार व रोजगार प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के चलते शुक्रवार को आईटीआई प्रबंधन ने प्रदेश हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम कॉरपोरेशन के साथ एक एमओयू हस्ताक्षर किया है.
आईटीआई प्रशिक्षण का अधिक से अधिक प्रशिक्षुओं को मिल सकेगा लाभ
आईटीआई के प्रधानाचार्य विपन शर्मा ने बताया कि चंबा में उद्योग कम हैं. यहां की युवतियां प्रशिक्षण के बाद चंबा से कम ही बाहर जाना पसंद करती हैं. इसलिए चंबा में ही हैंडीक्राफ्ट/हैंडलूम कारपोरेशन व अन्य उपलब्ध उपक्रमों के मार्ग दर्शन से ही विशेष ऑन जॉब प्रशिक्षण, स्वरोजगार व रोजगार प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आईटीआई प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ प्रशिक्षुओं को मिल सके. उन्होंने कहा कि सिलाई-कढ़ाई तकनीक ट्रेड की प्रशिक्षु अब चंबा रूमाल, कसीदा व अन्य कढ़ाई की तकनीक का विशेष प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे, जिसके तहत कारपोरेशन के प्रशिक्षक संस्थान में गेस्ट लेक्चर के माध्यम से युवतियों को ट्रेड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे. इतना ही नहीं आईटीआई में प्रशिक्षण उपरांत युवतियां कारपोरेशन में अप्रेंटीशीप भी कर सकती है.
महिला प्रशिक्षु अपना स्वरोजगार आरंभ करना चाहती है तो भी कारपॉरेशन की ओर से उनकी मदद की जाएगी. साथ ही हैंडलूम/हैंडीक्राफ्ट कारपोरेशन चंबा की ओर से सरकार के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम व प्रोजेक्टस में आईटीआई चंबा की प्रशिक्षित युवितयों को ट्रेनर के तौर पर रोजगार भी मिलेंगे. साथ ही कारपोरेशन के कार्यालय में बन रहे नये क्राफ्ट बिला में भी संस्थान की युवतियों द्वारा बनाए गए प्रोडेक्ट रखे जाएंगें.
आईटीआई चंबा में प्रधानाचार्य विपन शर्मा और हैंडलूम/हैंडीक्राफ्ट कारपोरेशन चंबा के प्रभारी विक्रम सेठी ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण हासिल करने वाली महिला प्रशिक्षुओं को हैंडलूम/हैंडीक्राफ्ट कारेपोरेशन के वर्कशॉप और फैक्ट्रियों में ऑन जॉब ट्रेनिंग करने का अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः- CM जयराम 6 व 7 फरवरी को पालमपुर दौरे पर रहेंगे, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात