चंबा: आईटीबीपी में एएसआई के पद पर तैनात चंबा के मानी गांव से संबंध रखने वाले जवान राकेश का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जवान की हाल ही में पानी में गिरने से मौत हो गई थी. शनिवार को चंबा में जवान के पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया.
एएसआई राकेश कुमार 23 मई को उत्तराखंड स्थित अपने बेस कैंप से लापता हो गये थे. जवान की तलाशी के लिए आईटीबीपी की ओर से सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन उनका कहीं पर सुराग नहीं मिला. एक दिन पहले श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की कोटेश्वर झील से उसका शव बरामद किया गया.
कीर्तिनगर पुलिस ने झील से शव को निकालकर उसकी शिनाख्त करवाई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद आईटीबीपी के सुपुर्द किया गया. आईटीबीपी ने एएसआई राकेश कुमार के पार्थिव शरीर को चंबा लाया. तिरंगे से लिपटे बेटे के शव को देख परिजन भावुक हो गए.
परिवार को ढांढस बंधाने के लिए सदर विधायक पवन नैयर भी वहां मौजूद रहे. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम चंबा शिवम प्रताप और एसएचओ प्रशांत ठाकुर मौजूद रहे. इसके बाद पूरे सम्मान के साथ क्षेत्र के लोगों ने नम आंखों से राकेश को अंतिम विदाई दी. पिता ने नम आंखों से बेटे को मुखाग्नि दी.
राकेश का भाई भी आईटीबीपी में तैनात है. वह टांडा में भर्ती राकेश के नवजात बेटे की देखभाल कर रहा है. एडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि जिला के मानी गांव से ताल्लुक रखने वाले आइटीबीपी जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने कहा कि इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.