चंबा: सात दिन तक चला अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का समापन रविवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए.
बता दें कि मिंजर मेला जुलाई माह के आखिरी रविवार से शुरू हुआ था और एक सप्ताह तक चला. इस दौरान लक्ष्मी-नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की जाती है और कुंजरी-मल्हार गाए जाते हैं. मिंजर विसर्जन इस त्योहार की महत्वपूर्ण रस्म है.
मिंजर मेले के स्मापन समारोह के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की. इस मौके पर लक्ष्मीनारायण मंदिर से शोभा यात्रा निकली, जिसमें चंबा जिले के हजारों लोगों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री के साथ विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज और मंत्री सरवीन चौधरी भी समारोह में शामिल रहे.
मिंजर विसर्जन रस्म को लेकर प्रदेश के लोग अपने परंपरागत पहनावे में नजर आए. मिंजर का विसर्जन करने के लिए रावी नदी तक मुख्यमंत्री सहित चंबा के हजारों लोगों के मिंजर का समापन किया.
आपको बता दें कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि मंत्रोच्चारण के बीच मिंजर, एक रुपया, नारियल, द्रूब और फूल को नदी में प्रवाहित करते हुए वरुण देवता को अर्पित करते हैं. इसके साथ मिंजर मेला समापन हो जाता है. देवी-देवताओं की प्रतिमाओं और शाही ध्वज को वापस महल में ले जाया जाता है. जिसके बाद फिर अगले साल का इंतजार शुरू होता है.