चंबाः रावी नदी के किनारे खनन माफिया पूरी तरह सक्रिय है. हैरानी की बात यह है कि खुलेआम दिन दहाड़े रावी नदी में अवैध खनन हो रहा है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा हुआ है. हालांकि कुछ एक जगह पर प्रशासन ने रेत निकालने के लिए ठेकेदार को लीज पर जगह भी दी है, लेकिन उसी लीज की आड़ में दूसरे लोग अवैध रूप से रावी नदी में ट्रैक्टर उतार कर अवैध खनन का धंधा कर रहे हैं.
रेत माफिया जहां रावी नदी के किनारों पर खुदाई कर नदी के तेज बहाव में भी अपनी गाड़ियों को लेकर वहां से रेत निकालने में कोई गुरेज नहीं करते हैं. इसकी वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं.
हाल ही में भी नदी में उतरा एक ट्रैक्टर चालक रावी नदी के बीच तेज बहाव में फंस गया था. गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक को लोगों की मदद से सकुशल किनारे पर पहुंच गया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासन नींद से नहीं जागा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और यहां पर अवैध रूप से खनन करने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए कोई अधिकारी तैनात किए जाए. जिससे वह हर समय यहां नजर रखे की रावी नदी में हो रहे अवैध खनन पर रोक लग सके.
एसडीएम चंबा शिवम प्रताप चौहान ने कहा कि वैसे तो रावी नदी के किनारे पर रेत निकालने के लिए ठेकेदारों को लीज पर भूमि दी गई है, लेकिन जिस तरह से लोग अवैध तरीके से ट्रैक्टर के जरिए रावी नदी से रेत चोरी कर रहे हैं और इन लोगों के ऊपर समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है. अभी हाल ही में कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. लोगों के चालान भी काटे गए हैं और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.