चंबा: कांगड़ा जिला के पालमपुर से न्याग्रां रूट पर निकली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस बीच सड़क में पलट गई. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.यहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची साथ ही एचआरटीसी के अधिकारी भी मौके का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक हिमाचल पथ परिवहन निगम की पालमपुर से न्याग्रां के रूट पर निकली बस जोत रोड पर डुगली के पास अचानक पलट गई. बताया जा रहा है कि बस में काफी यात्री सवार थे. बस के पलटते ही भीतर बैठे यात्री मदद के लिए चिल्लाने लगे.
गनीमत यह रही कि बस सड़क में ही पलटी, अन्यथा यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था. उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुशिकल से सवारियों को निकाला गया. बहरहाल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है.