चंबा: राजकीय महाविद्यालय चंबा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली महाविद्यालय की छात्रा रंजू कुमारी को सम्मानित किया गया.
बता दें कि हाल ही में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में संपन्न हुई प्रतियोगिता में प्रदेश के 65 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में चंबा कॉलेज से रंजू कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4.7 मीटर का जंप लगाकर लॉन्ग जंप में सब को मात देते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
रंजू कुमारी को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव दयाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वहीं, कॉलेज शरीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रोफेसर परविंदर कुमार ने कहा कि रंजू कुमारी विद्यालय स्तर से ही खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है. उसने पिछले वर्ष कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में संपन्न जिला स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण पदक जीत कर बेस्ट एथलीट का पुरस्कार जीता.