चंबाः जिला में चलो चंबा अभियान की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. इसी के तहत आज चंबा मुख्यालय के बचत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने की. इस मौके पर उपायुक्त चंबा के अलावा जिला पर्यटन अधिकारी व एसी चंबा भी मौजूद रहे. इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया.
उपायुक्त ने चंबा अभियान के बारे दी जानकारी
बैठक के दौरान उपायुक्त चंबा दुनी चंद राणा ने चलो चंबा अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस दौरान जिले में होने वाली गतिविधियों के बारे में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया. इस अभियान में खर्च की जाने वाली राशि के बारे में भी उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष को जानकारी दी और इसके लिए बजट मुहैया करवाने का भी आग्रह किया.
अनछुए पर्यटन स्थलों को विश्व के मानचित्र पर लाएगा अभियान
बता दें की अप्रैल महीने में मुख्यमंत्री का चंबा दौरा प्रस्तावित है, जिसके चलते एक बड़े कार्यक्रम का भी आयोजन चंबा में किया जाएगा. इसके लिए भी जिला प्रशासन के माध्यम से प्रयास किए जाएंगे. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बताया कि चलो चंबा अभियान एक बहुत ही बढ़िया प्रयास है. इसमें जिले के अनछुए पर्यटन स्थलों को विश्व के मानचित्र पर लाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि चंबा जिला में बहुत से ऐसे स्थल हैं जिनका अभी तक लोगों को कोई पता नहीं है और जल्द ही उनको भी विश्व के मानचित्र पर अंकित किया जाएगा. साथ में बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम से इसके बारे में विचार विमर्श किया जाएगा और उनकी भी पहले से यह सोच रही है की इस तरह का आयोजन होना चाहिए, ताकि सैलानियों को उन पर्यटन स्थलों पर आमंत्रित किया जाए.
बजट की नहीं होगी कोई कमी
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चलो चंबा अभियान के तहत बजट को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी. इसे केंद्र और प्रदेश सरकार के माध्यम से चलाया जा रहा है और यहां पर अप्रैल में एक बड़ा मेगा इवेंट किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे.
ये भी पढ़ेंः- ऊना में बंदूक की नोक पर शराब कारोबारी से 9 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात