ETV Bharat / state

बर्फबारी के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना, मतदान करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा - himachal pradesh news

बुधवार रात और गुरुवार को लाहौल-स्पीति जिले के अधिकांश इलाकों और चंबा जिले के कबायली क्षेत्र पांगी में भारी बर्फबारी हुई है. लाहौल और पांगी के ज्यादातर मतदान केंद्र बर्फ से लकदक होने के चलते यहां 12 नवंबर को मतदान करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. बर्फबारी के बीच कई मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. वहीं, जिला चंबा के सबसे ऊंचाई वाले मतदान केंद्र चस्क भटोरी तक पोलिंग पार्टी को एक फीट बर्फ के ऊपर 14 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ा.

himachal election 2022
बर्फबारी के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 9:25 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात और गुरुवार को लाहौल-स्पीति जिले के अधिकांश इलाकों और चंबा जिले के कबायली क्षेत्र पांगी में भारी बर्फबारी हुई है. लाहौल और पांगी के ज्यादातर मतदान केंद्र बर्फ से लकदक होने के चलते यहां 12 नवंबर को मतदान करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. बर्फबारी के बीच कई मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. (himachal election 2022)

वहीं, जिला चंबा के सबसे ऊंचाई वाले मतदान केंद्र चस्क भटोरी तक पोलिंग पार्टी को एक फीट बर्फ के ऊपर 14 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ा. बुधवार रात को यहां भारी हिमपात हुआ. उपमंडल अधिकारी पांगी रजनीश शर्मा ने बताया कि को किलाड़ मुख्यालय से छह सदस्यीय पोलिंग पार्टी को बस से चस्क भटोरी के लिए रवाना किया गया.

himachal election 2022
बर्फबारी के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना

वहीं, जिले के पांगी, चुराह क्षेत्र के बर्फबारी से लकदक होने से पोलिंग पार्टियों समेत मतदाताओं को 10 से 14 किमी पैदल चलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचना पड़ेगा. चुराह विधानसभा क्षेत्र के टेपा में 12000 फीट की ऊंचाई पर मतदान केंद्र स्थित है, जबकि कबायली क्षेत्र पांगी में 11,500 फीट की ऊंचाई पर चस्क भटोरी मतदान केंद्र है.

himachal election 2022
बर्फबारी के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना

विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र टशीगंग पहुंची पोलिंग पार्टी: विधानसभा चुनाव के लिए लाहौल-स्पीति जिले में विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित टशीगंग मतदान केंद्र में पोलिंग पार्टी गुरुवार को पहुंच गई. यह मतदान केंद्र समुद्रतल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इसके अलावा जिले के अन्य मतदान केंद्रों के लिए भी भारी बर्फ के बीच पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री के साथ वीरवार को रवाना हुईं. जिले के 40 फीसदी मतदान केंद्र चुनाव के दिन भी बर्फ से लकदक रहेंगे.

चंबा: हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात और गुरुवार को लाहौल-स्पीति जिले के अधिकांश इलाकों और चंबा जिले के कबायली क्षेत्र पांगी में भारी बर्फबारी हुई है. लाहौल और पांगी के ज्यादातर मतदान केंद्र बर्फ से लकदक होने के चलते यहां 12 नवंबर को मतदान करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. बर्फबारी के बीच कई मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. (himachal election 2022)

वहीं, जिला चंबा के सबसे ऊंचाई वाले मतदान केंद्र चस्क भटोरी तक पोलिंग पार्टी को एक फीट बर्फ के ऊपर 14 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ा. बुधवार रात को यहां भारी हिमपात हुआ. उपमंडल अधिकारी पांगी रजनीश शर्मा ने बताया कि को किलाड़ मुख्यालय से छह सदस्यीय पोलिंग पार्टी को बस से चस्क भटोरी के लिए रवाना किया गया.

himachal election 2022
बर्फबारी के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना

वहीं, जिले के पांगी, चुराह क्षेत्र के बर्फबारी से लकदक होने से पोलिंग पार्टियों समेत मतदाताओं को 10 से 14 किमी पैदल चलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचना पड़ेगा. चुराह विधानसभा क्षेत्र के टेपा में 12000 फीट की ऊंचाई पर मतदान केंद्र स्थित है, जबकि कबायली क्षेत्र पांगी में 11,500 फीट की ऊंचाई पर चस्क भटोरी मतदान केंद्र है.

himachal election 2022
बर्फबारी के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना

विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र टशीगंग पहुंची पोलिंग पार्टी: विधानसभा चुनाव के लिए लाहौल-स्पीति जिले में विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित टशीगंग मतदान केंद्र में पोलिंग पार्टी गुरुवार को पहुंच गई. यह मतदान केंद्र समुद्रतल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इसके अलावा जिले के अन्य मतदान केंद्रों के लिए भी भारी बर्फ के बीच पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री के साथ वीरवार को रवाना हुईं. जिले के 40 फीसदी मतदान केंद्र चुनाव के दिन भी बर्फ से लकदक रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.