चंबाः देवभूमि हिमाचल की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के लिए आज से हेली टैक्सी सेवा की शुरुआत होगी. पवित्र मणिमहेश यात्रा के लिए हेली टैक्सी सेवा की तैयारियां पूरी हो गई हैं. हवाई यात्रा के लिए यूटी एयर और ट्रांस भारत एविएशन कंपनी के दो हेलीकॉप्टर भरमौर पहुंच गए हैं.
24 अगस्त से शुरू होने वाली मणिमहेश यात्रा के लिए आज 20 अगस्त को चॉपर पहली उड़ाने भरेगा. भरमौर हेलीपैड से गौरीकुंड तक हेलीकॉप्टर में यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं को इस बार 2750 रुपये अदा करने होंगे. दोनों तरफ से हवाई यात्रा करने वालों को 5500 रुपये की किराया देना होगा.
वहीं. पिछले साल दोनों तरफ का किराया 5800 रुपये था और एक तरफ का किराया 2900 रुपये. बीते वर्ष की तुलना में श्रद्धालुओं को 300 रुपये कम देने होंगे. यूटीएयर और ट्रांस भारत कंपनी के चॉपर श्रद्धालुओं के लिए तैनात रहेंगे.
आपकों बता दें कि पवित्र मणिमहेश यात्रा 24 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेगी और हेली टैक्सी की सुविधा 20 अगस्त से 6 सितंबर तक मिलेगी. हेलीकॉप्टर के टिकट इश बार ऑनलाइन की बजाय पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर दिए जाएंगे.