ETV Bharat / state

मणिमहेश यात्रा के लिए 2 दिन में भरी गई 182 उड्डानें, लगभग 1200 श्रद्धालुओं ने की हवाई यात्रा

मणिमहेश यात्रा के लिए 1200 श्रद्धालुओं ने उठाया हैली-टैक्सी का लाभ. भरमौर से गौरीकुंड तक का आने-जाने का किराया 5500 रुपए तय किया गया है. मौसम खराब होने और धुंध के चलते बीच-बीच में हैली-टैक्सी की सेवा भी बाधित हो जाती है.

manimahesh yatra
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 12:02 AM IST

चंबाः उतरी भारत की सुप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के लिए हैली-टैक्सी सेवा आरंभ होने के बाद करीब 1200 से अधिक यात्रियों ने भगवान भोले नाथ के दरबार में हाजिरी लगाकर डल झील में आस्था की डुबकी लगाई है. दो दिनों के भीतर भरमौर से गौरीकुंड के लिए आने-जाने के लिए 200 से अधिक उड्डानें हुई है.

मौसम खराब होने और धुंध के चलते गुरूवार को तीन बजे के बाद हवाई यात्रा नहीं हो पाई. बहरहाल हैली टेक्सी सेवा के शुरू होने से मणिमहेश डल झील तक पहुंचने के लिए कई यात्रियों की राह आसान होगी.

जानकारी के अनुसार गुरूवार को भरमौर से गौरीकुंड आने-जाने की के लिए करीब 96 उड़ानें हुईं और दोनों तरफ कुल 521 यात्रियों ने सफर किया. वहीं, बुधवार को पहले दिन कुल 136 उड़ानें हुई और इनमें 600 से अधिक यात्रियों ने हवाई सेवा का लाभ लिया. गुरूवार को सुबह से ही भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई सेवाओं का दौर आरंभ हो गया था. इस दौरान करीब तीन बजे के बीच गौरीकुंड की तरफ खराब मौसम और धुंध छाने के चलते यहां पर हवाई सेवा बंद करनी पड़ी.

ये भी पढे़ं -खबर का असर: हिमाचल के युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिलासपुर में तैराकी की बारीकियां सीखेंगे युवा

मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने बताया कि हेली टेक्सी सेवा शुरू होने से यात्रियों को लाभ मिल रहा है. यात्रियों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर काउंटर में ही टिकटों की व्यवस्था है. भरमौर से गौरीकुंड तक का आने-जाने का किराया 5500 रुपए तय किया है.

ये भी पढे़ं -कांग्रेस बोली- '... धंधे सारे बंद हो गए, ये है मोदी का कमाल'

चंबाः उतरी भारत की सुप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के लिए हैली-टैक्सी सेवा आरंभ होने के बाद करीब 1200 से अधिक यात्रियों ने भगवान भोले नाथ के दरबार में हाजिरी लगाकर डल झील में आस्था की डुबकी लगाई है. दो दिनों के भीतर भरमौर से गौरीकुंड के लिए आने-जाने के लिए 200 से अधिक उड्डानें हुई है.

मौसम खराब होने और धुंध के चलते गुरूवार को तीन बजे के बाद हवाई यात्रा नहीं हो पाई. बहरहाल हैली टेक्सी सेवा के शुरू होने से मणिमहेश डल झील तक पहुंचने के लिए कई यात्रियों की राह आसान होगी.

जानकारी के अनुसार गुरूवार को भरमौर से गौरीकुंड आने-जाने की के लिए करीब 96 उड़ानें हुईं और दोनों तरफ कुल 521 यात्रियों ने सफर किया. वहीं, बुधवार को पहले दिन कुल 136 उड़ानें हुई और इनमें 600 से अधिक यात्रियों ने हवाई सेवा का लाभ लिया. गुरूवार को सुबह से ही भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई सेवाओं का दौर आरंभ हो गया था. इस दौरान करीब तीन बजे के बीच गौरीकुंड की तरफ खराब मौसम और धुंध छाने के चलते यहां पर हवाई सेवा बंद करनी पड़ी.

ये भी पढे़ं -खबर का असर: हिमाचल के युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिलासपुर में तैराकी की बारीकियां सीखेंगे युवा

मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने बताया कि हेली टेक्सी सेवा शुरू होने से यात्रियों को लाभ मिल रहा है. यात्रियों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर काउंटर में ही टिकटों की व्यवस्था है. भरमौर से गौरीकुंड तक का आने-जाने का किराया 5500 रुपए तय किया है.

ये भी पढे़ं -कांग्रेस बोली- '... धंधे सारे बंद हो गए, ये है मोदी का कमाल'

Intro:अजय शर्मा, चंबा
उतरी भारत की सुप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में हेली टेक्सी सेवा आरंभ होने के बाद करीब बारह सौ से अधिक यात्रियों ने भगवान भोले नाथ के दरबार में हाजिरी भरी है और डल झील में आस्था की डुबकी लगाई है। इस कड़ी में दो दिनों के भीतर भरमौर से गौरीकुंड के लिए आने-जाने के लिए दो सौ से अधिक उड्डानें हुई है। हांलाकि मौसम खराब होने और धुंध के चलते गुरूवार को तकरीबन तीन बजे के बाद फ्लाईट्स नहीं हो पाई। बहरहाल हेली टेक्सी सेवा के शुरू होने से मणिमहेश डल झील तक पहुंचने के लिए कई यात्रियों की राह आसान होगी।
Body:बता दें कि हेली टेक्सी सेवा से यात्री भरमौर से गौरीकुंड पहुंचते है और आगे डल तक पहुंचने के लिए तीन किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है। जबकि हड़सर तक वाहन सुविधा के बाद 13 किलोमीटर का पैदल सफर दुर्गम घाटियों से होकर डल तक यात्री जाते है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को भरमौर से गौरीकुंड आने-जाने की के लिए करीब 96 उडानें हुई और दोनों तरफ कुल 521 यात्रियों ने सफर किया। वहीं बुधवार को उडानों के पहले दिन कुल 136 उडानें हुई और इनमें छह सौ से अधिक यात्रियों ने हवाई सेवा का लाभ लिया। गुरूवार को सुबह से ही भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई सेवाओं का दौर आरंभ हो गया। और यह क्रम दोपहर बाद तक चलता रहा। इस दौरान करीब तीन बजे के बीच गौरीकुंड की तरफ खराब मौसम और धुंध छाने के चलते यहां पर हवाई सेवा बंद करनी पडी। Conclusion:मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने बताया कि हेली टेक्सी सेवा आरंभ होने से यात्रियों को लाभ मिल रहा है। कहा कि यात्रियों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर काउंटर में ही टिकटों की व्यवस्था है। भरमौर से गौरीकुंड तक का आने-जाने का किराया 5500 तय किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.