चंबा: जिला में भारी बर्फबारी होने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. तीसा के बैरागढ़ देविकोठी और टेपा में लगातार हो रही बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
आलम यह है कि सड़कें, बिजली और पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है. शून्य डिग्री तापमान में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. सोमवार देर रात से शुरू हुई बर्फबारी से गाड़ियों के पहिए भी थम गए हैं.
करीब दो फिट तक हुए ताजा हिमपात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ज्यादातर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है. पांगी, भरमौर समेत, डलहौजी और खज्जियार में जमकर बर्फबारी हुई है.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार जिला में दो दिनों तक भारी बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. वहीं, चुराह प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: निर्भया केस : दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 22 जन. को फांसी