चंबा: भरमौर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. रविवार देर शाम को चंबा के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. खराब मौसम के कारण मणिमहेश यात्रा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
गौरीकुंड और डल झील पर हिमपात होने की अंशका के चलते मणिमहेश यात्रियों को हड़सर में ही रोक लिया गया है. यात्रियों को सुरक्षित निचले क्षेत्रों की ओर भेजने के आदेश सेक्टर अधिकारियों-कर्मचारियों को वायरलैस से जारी कर दिए गए है. प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए श्रद्वालुओं को भरमौर की ओर रूख न करने की अपील की है.
बता दें कि दें कि हड़सर से ही डल झील की ओर जाने के लिए पैदल सफर शुरू हो जाता है. वहीं, प्रशासन की मानें तो मणिमहेश यात्रा को खराब मौसम के चलते बीच में ही रोक दिया है. एतिहायत के तौर पर यात्रियों को डल झील की ओर न भेजने का निर्णय लिया है.
एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि मणिमहेश डल झील और गौरीकुंड में खराब मौसम के चलते हिमपात होने की सूचना सेक्टर अधिकारियों-कर्मचारियों को वायरलेस सेट के जरिए दे दी गई.
बता दें कि मौसम विभाग ने भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. जिस कारण सभी सेक्टर अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.