चंबा: पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में 2.5 साल से चल रही जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है. इसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. चंबा में पत्रकार वार्ता के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है, जो अपना काम कर रही है. हालांकि कॉलेज में हुए गड़बड़ को लेकर पिछले प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया था. उसके बाद जांच की जा रही है. मेडिकल कॉलेज में कई तरह की गड़बड़ के आरोप लगाए गए थे.
वहीं, मेडिकल कॉलेज में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गई थी, जिसके बाद प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया था और अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है. हाल ही में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने पद से इस्तीफा दिया है और सरकार ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में चल रही धांधली को लेकर सरकार को पत्र लिखा और बिजनेस जांच की मांग की. इस पर उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानाचार्य को भी राजनीति करने की आदत हो गई है. वह राजनीति में आ सकते हैं उनका स्वागत है, लेकिन सरकार अपना काम कर रही है और जल्द ही जांच पूरी होगी.
क्या कहते हैं विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में हुए गड़बड़ को लेकर सरकार ने एसआईटी गठित की है, जो अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है. इससे पहले जब गड़बड़ मामला सामने आया था तो प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया था. उसके बाद भी जांच जारी है.
बता दें कि 3 साल पहले मेडिकल कॉलेज में गड़बड़ी के आरोप लगे थे, जिसके बाद जांच में कुछ तथ्य भी सामने आए थे. उस समय प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच पूरी नहीं हो सकी है. इसके चलते अब सवाल उठने लाजमी है. हालांकि मेडिकल कॉलेज में हो रही लगातार गड़बड़ी को लेकर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. पुरुषोत्तम पुरी ने भी सरकार को पत्र लिखा था कि इसकी जांच विजिलेंस से करवाई जाए, लेकिन अभी तक की जांच विभाग स्तर पर हो रही है.
पढ़ें: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार