चंबा: जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर और पांगी के उंचाई पर बसे गांवों में शुक्रवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ. भरमौर के प्रसिद्ध भरमाणी माता मंदिर में छह इंच बर्फबारी होने की सूचना है.
बीते 24 घंटों से निचले इलाकों में हो रही बारिश से फिलहाल राहत मिल गई है. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे जनजातीय इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को दिनभर भरमौर और पांगी में बारिश का दौर जारी रहा.
दोपहर बाद पांगी के उंचाई पर बसे गांवों में बर्फबारी हुई. बता दें कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी में सर्दियों में भारी हिमपात होता है. खासकर पांगी घाटी हिमपात के चलते करीब छह माह तक शेष विश्व से कट जाती है. अचानक बदले मौसम के मिजाज से दोनों इलाकों में आगामी दिनों में आमजन की मुशिकलें बढ़ सकती हैं.