ETV Bharat / state

चंबा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, गाड़ी से देवदार के 55 फट्टे किए बरामद

लंगेरा-भांदल-सलूणी मुख्य मार्ग पर वन विभाग की टीम ने एक पिकअप वाहन से देवदार लकड़ी के विभिन्न साइज के 55 फट्टे बरामद किए हैं. टीम ने चालक से पूछताछ की और चालक देवदार लकड़ी के फट्टों को लाने का मौके पर कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. इस पर वन विभाग की टीम ने वाहन सहित लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया.

वन विभाग की टीम
वन विभाग की टीम
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 10:06 AM IST

चंबा: लंगेरा-भांदल-सलूणी मुख्य मार्ग पर वन विभाग की टीम ने एक पिकअप वाहन से देवदार लकड़ी के विभिन्न साइज के 55 फट्टे बरामद किए हैं. वाहन से बरामद देवदार लकड़ी की बाजारी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है. वन विभाग की टीम ने वाहन व देवदार की लकड़ी को कब्जे में लेकर वन खंड अधिकारी को सौंपकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है.

वन परिक्षेत्र अधिकारी चकोली की अगुवाई में वनरक्षक ओंकार सिंह, लेखराज, सूरज, अक्षय, विकास, विनय व योगराज की संयुक्त टीम भांदल के पास गश्त पर थी. इस दौरान शनिवार सुबह जलाड़ी से कांगड़ा की ओर जा रहे पिकअप वाहन को भांदल के पास निरीक्षण के लिए रोका गया. निरीक्षण के दौरान वन विभाग की टीम ने वाहन में देवदार लकड़ी के विभिन्न साइज के 55 फट्टे लदे पाए.

टीम ने चालक से पूछताछ की और चालक देवदार लकड़ी के फट्टों को लाने का मौके पर कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. इस पर वन विभाग की टीम ने वाहन सहित लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. टीम लकड़ी की खेप को लेकर चालक से पूछताछ कर रही है.

चकोली रेंज के पनोगा ब्लॉक के वनखंड अधिकारी कुलदीप कालिया ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वाहन व लकड़ी को कब्जे में लेकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. लकड़ी की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. सर्दियों के मौसम में वन माफिया जंगलों से हरे पेड़ों की लकड़ी काटकर उसे बाहर लोगों को बेचकर मोटी रकम कमाते है, जिसके चलते अब वन विभाग सक्रिय हो गया है.

पढ़ें: चंबा में मछुआरों को मिलेगा अपना आशियाना

चंबा: लंगेरा-भांदल-सलूणी मुख्य मार्ग पर वन विभाग की टीम ने एक पिकअप वाहन से देवदार लकड़ी के विभिन्न साइज के 55 फट्टे बरामद किए हैं. वाहन से बरामद देवदार लकड़ी की बाजारी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है. वन विभाग की टीम ने वाहन व देवदार की लकड़ी को कब्जे में लेकर वन खंड अधिकारी को सौंपकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है.

वन परिक्षेत्र अधिकारी चकोली की अगुवाई में वनरक्षक ओंकार सिंह, लेखराज, सूरज, अक्षय, विकास, विनय व योगराज की संयुक्त टीम भांदल के पास गश्त पर थी. इस दौरान शनिवार सुबह जलाड़ी से कांगड़ा की ओर जा रहे पिकअप वाहन को भांदल के पास निरीक्षण के लिए रोका गया. निरीक्षण के दौरान वन विभाग की टीम ने वाहन में देवदार लकड़ी के विभिन्न साइज के 55 फट्टे लदे पाए.

टीम ने चालक से पूछताछ की और चालक देवदार लकड़ी के फट्टों को लाने का मौके पर कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. इस पर वन विभाग की टीम ने वाहन सहित लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. टीम लकड़ी की खेप को लेकर चालक से पूछताछ कर रही है.

चकोली रेंज के पनोगा ब्लॉक के वनखंड अधिकारी कुलदीप कालिया ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वाहन व लकड़ी को कब्जे में लेकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. लकड़ी की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. सर्दियों के मौसम में वन माफिया जंगलों से हरे पेड़ों की लकड़ी काटकर उसे बाहर लोगों को बेचकर मोटी रकम कमाते है, जिसके चलते अब वन विभाग सक्रिय हो गया है.

पढ़ें: चंबा में मछुआरों को मिलेगा अपना आशियाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.