ETV Bharat / state

सुंडला गांव के जंगल में लगी आग, धूं-धूं कर जली वन संपदा - current news

प्रदेश में फायर सीजन जून महीने से शुरू हो गया है. चंबा के सलूणी उपमंडल के सुंडला गांव के जंगलों में अचानक आग लगने से जंगल पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

सुंडला गांव के जंगलों में लगी आग
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 7:53 PM IST

चंबा: जिले के सलूणी उपमंडल के सुंडला गांव के जंगलों में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण जंगल पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटना के चार घंटे तक वन विभाग के किसी कर्मचारी या फायर वाचर वहां नहीं दिखाई दिया.

fire in forest of sundla village in chamba
सुंडला गांव के जंगलों में लगी आग

बता दें कि फायर सीजन जून माह से शुरू हो गया है. ऐसे में विभाग द्वारा टीमें गठित की गई हैं, लेकिन चंबा जिला के अलग-अलग इलाकों में आग लगने से ये फायर वाचर और टीमें कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं. जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है. लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

सुंडला गांव के जंगलों में लगी आग

चंबा: जिले के सलूणी उपमंडल के सुंडला गांव के जंगलों में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण जंगल पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटना के चार घंटे तक वन विभाग के किसी कर्मचारी या फायर वाचर वहां नहीं दिखाई दिया.

fire in forest of sundla village in chamba
सुंडला गांव के जंगलों में लगी आग

बता दें कि फायर सीजन जून माह से शुरू हो गया है. ऐसे में विभाग द्वारा टीमें गठित की गई हैं, लेकिन चंबा जिला के अलग-अलग इलाकों में आग लगने से ये फायर वाचर और टीमें कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं. जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है. लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

सुंडला गांव के जंगलों में लगी आग
Intro:आग लगने से जला सुंडला गांव का जंगल ,नही पहुंचे बन विभाग के कर्मचारी ।

हिमाचल प्रदेश में फायर सीजन शुरू होते ही वन आग से दहकने लगे है , ये सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है , चम्बा ज़िला के सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सुंडला गांव के जंगलों में अचानक आग लगने से ,पूरी तरह से जंगल ताश के पत्तों की तरह दहकता रहा लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने आना गवारा नही समझा ,चार घंटे तक आग लगी रही लेकिन आग अपना काम तमाम कर गई लेकिन वन विभाग द्वारा गठित की गई टीमों के फायर वचार दिखाई तक नही दिए ।


Body:आपको बताते चले कि फायर सीजन जून माह से शुरू हो गया है ऐसे में विभाग द्वारा टीमें गठित की गई है लेकिन चम्बा ज़िला के अलग अलग इलाकों में आग लगने से ये फायर बाचार ओर टीमें दिखाई नही दे रही है ।


Conclusion:ऐसे में सवाल खड़ा ये होता है कि आखिर सलूणी डीएफओ ओर उनकी टीमें कहा कार्य कर रही है ,ऐसे में जबाब देहि जरूर डीएफओ सलूणी ओर रेंज अधिकारी भलेई की बनती है इसके अलावा बन विभाग सुंडला के फारेस्ट गार्ड सहित चौकीदार तक दिखाई नही देने का मतलब साफ है कि उन्हें सरकारी संपत्ति की कोई चिंता नही है ,आग लगती है तो लगी रहे हमारा क्या जल रहा है लेकिन ये वन विभाग के लोग ये क्यों भूल जाते है कि इन जंगलों को बचाने के लिए सरकार आप लोगों को तनख्वाह देती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.