ETV Bharat / state

चंबा में भारी बारिश से मलबे में तबदील हुए खेत, किसानों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

बारिश से किसानों बागवानों को करोड़ों का नुकसान

बारिश से हुआ लैंडस्लाइड
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 11:44 PM IST

चंबा: सर्दी के महीने में हो रही भारी बारिश से प्रदेश में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नालों का जलस्तर खतरे के निशान से उपर बह रहा है. लैंडस्लाइड से किसानों और बागवानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

बारिश से हुआ लैंडस्लाइड

जिला चंबा में भी बारिश किसानों के लिए आफत बनकर बरसी है. लैंडस्लाइड से किसानों के खेत मलबे में तबदील हो गए हैं. किसानों को अभी से मक्की की फसल की चिंता सताने लगी है. लैंडस्लाइड से जमीन के धंसने का क्रम अभी भी जारी है. ऐसे में किसानों ने प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

किसानों का कहना है कि भारी बारिश से उनके खेत पूरी तरह से धंस चुके हैं. खेतों में जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से खेत पूरी तरह टूट गए हैं जिससे खेती वाली जमीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईहै. किसानों ने सरकार और जिला प्रशासन से मनरेगा के तहत खेतों को ठीक करवाने की मांग की है.बता दें कि फरवरी महीने में हो रही बारिश से सरकारी संपत्ति को भी करोड़ों का नुकसान पहुंचा है. बारिश से सैकड़ों सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं. वहीं, कई जगल बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.

undefined

चंबा: सर्दी के महीने में हो रही भारी बारिश से प्रदेश में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नालों का जलस्तर खतरे के निशान से उपर बह रहा है. लैंडस्लाइड से किसानों और बागवानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

बारिश से हुआ लैंडस्लाइड

जिला चंबा में भी बारिश किसानों के लिए आफत बनकर बरसी है. लैंडस्लाइड से किसानों के खेत मलबे में तबदील हो गए हैं. किसानों को अभी से मक्की की फसल की चिंता सताने लगी है. लैंडस्लाइड से जमीन के धंसने का क्रम अभी भी जारी है. ऐसे में किसानों ने प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

किसानों का कहना है कि भारी बारिश से उनके खेत पूरी तरह से धंस चुके हैं. खेतों में जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से खेत पूरी तरह टूट गए हैं जिससे खेती वाली जमीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईहै. किसानों ने सरकार और जिला प्रशासन से मनरेगा के तहत खेतों को ठीक करवाने की मांग की है.बता दें कि फरवरी महीने में हो रही बारिश से सरकारी संपत्ति को भी करोड़ों का नुकसान पहुंचा है. बारिश से सैकड़ों सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं. वहीं, कई जगल बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.

undefined

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के बाद हालात पूरी तरह बिगड़ गए हैं जिसके चलते चंबा जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में किसानों के लिए बारिश मुसीबत बनकर बसी है भारी बारिश के बाद किसानों के जमीनों की हालात इस तरह बिगड़ गई है मानो यह खेत नहीं कोई स्लाइडिंग एरिया हो लगातार हो रही बारिश के बाद चंबा जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में किसानों के खेतों में लगातार लैंडस्लाइड होने के चलते जमीने पूरी तरह से दस चुकी है और जगह जगह क्या पेड़ क्या खेत इस तरह टूट चुका है किस की भरपाई करना बेहद मुश्किल हो गया है जिसके बाद किसान बहुत परेशान दिखाई दे रहे हैं जाहिर सी बात है अब 2 महीने के बाद पहाड़ी इलाकों में किसान मक्की की फसल के लिए जमीन तैयार करेंगे लेकिन खेत पूरी तरह से ताबाह  हो चुके  हैं ऐसे में किसानों के लिए बहुत बड़ी मुश्किल पर सामने आ रही है ऐसे में किसानों के पास पछताने के अलावा दूसरा और कोई चारा नहीं है  चम्बा ज़िला की करेरी ,चरोड़ी,कल्हेल पंचायत के  किसान मायूस चेहरे से सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं कि उनके खेतों को ठीक करने के लिए सरकार और जिला प्रशासन की मदद करें ताकि यह खेत आने वाले समय में फसलों के लिए तैयार की जा सके बारिश के रूप में। 

क्या कहते हैं किसान 

वहीँ दूसरी और किसानों का कहना हैं कि भारी बारिश से हमारे खेत पूरी तरह से धंस चुके हैं जगह जगह खेतों में लैंड स्लाइड होने से खेत टूट गए है जिससे हमारी जमीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए  हैं , अब इन खेतों को तैयार करने में कई महीने लग जाएंगे हम सरकार और प्रशासन से मांग करते है मनरेगा के तहत हमारे खेतों को ठीक करवाया जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.