ETV Bharat / state

ट्राऊट मछली से सदृढ़ होगी किसानों की आर्थिकी, 36 सौ रूपये के अनुदान पर मिल रही फिंगरलिंग्स

भरमौर उपमंडल में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान दर पर रेनबो ट्राउट मछली के फिंगरलिंग्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.ष्ट्रीय कृषि विकास योजना व नील क्रांति योजना के तहत भरमौर उपमंडल के 6 मछली पालकों को 1500 रेनबो ट्राउट की फिंगरलिंग्स 3600 रुपये अनुदान दर पर विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी

Trout fish
ट्राऊट पालन से सदृढ़ होगी किसानों की आर्थिकी.
author img

By

Published : May 19, 2020, 5:37 PM IST

भरमौर /चंबा: जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान पर रेनबो ट्राउट मछली के फिंगरलिंग्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. यह जानकारी अतिरिक्त डीसी भरमौर पीपी सिंह ने वित्तीय वर्ष 2020 -21 के बजट में आवंटित धनराशि पर चर्चा के दौरान दी.

पीपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व नील क्रांति योजना के तहत भरमौर उपमंडल के 6 मछली पालकों को 1500 रेनबो ट्राउट की फिंगरलिंग्स 3600 रुपये के अनुदान दर पर विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे मछली पालकों की आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाया जा सके. पीपी सिंह ने बताया कि यह फिंगरलिंग्स मछली पालन केंद्र भरमौर के थल्ला में तैयार किए गए हैं और जिला के अन्य मछली पालकों को भी इसी हैचरी से लगभग डेढ़ लाख के करीब फिंगरलिंग्स उपलब्ध करवाए जाएंगे.

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने तहसील कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अनुवर्ती कार्यक्रम योजना में प्रत्येक पंचायत से 10 के करीब पात्र व्यक्तियों को चयनित कर, उन्हें लाभान्वित किया जाए और 15 जून तक पात्र लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करवाई जाए.

बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर ने बैठक में चर्चा के दौरान बताया कि भरमौर उपमंडल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 12 लाख 45 हजार, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना में 10 लाख की धनराशि चालू वित्त वर्ष में व्यय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

भरमौर थाना भवन के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह

बैठक में थाना प्रभारी भरमौर इंस्पेक्टर नितिन चौहान ने भरमौर थाना भवन के लिए भूमि उपलब्ध करने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी से आग्रह किया, जिससे जल्द ही विभाग का नया भवन तैयार हो सके. इसके अतिरिक्त भरमौर में कौशल विकास भत्ता योजना पर रोजगार कार्यालय प्रभारी के साथ चर्चा की गई. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को जनजातीय उपयोजना के तहत विभिन्न स्कीमों में आवंटित धनराशि को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप व्यय करने के निर्देश दिए.

भरमौर /चंबा: जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान पर रेनबो ट्राउट मछली के फिंगरलिंग्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. यह जानकारी अतिरिक्त डीसी भरमौर पीपी सिंह ने वित्तीय वर्ष 2020 -21 के बजट में आवंटित धनराशि पर चर्चा के दौरान दी.

पीपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व नील क्रांति योजना के तहत भरमौर उपमंडल के 6 मछली पालकों को 1500 रेनबो ट्राउट की फिंगरलिंग्स 3600 रुपये के अनुदान दर पर विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे मछली पालकों की आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाया जा सके. पीपी सिंह ने बताया कि यह फिंगरलिंग्स मछली पालन केंद्र भरमौर के थल्ला में तैयार किए गए हैं और जिला के अन्य मछली पालकों को भी इसी हैचरी से लगभग डेढ़ लाख के करीब फिंगरलिंग्स उपलब्ध करवाए जाएंगे.

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने तहसील कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अनुवर्ती कार्यक्रम योजना में प्रत्येक पंचायत से 10 के करीब पात्र व्यक्तियों को चयनित कर, उन्हें लाभान्वित किया जाए और 15 जून तक पात्र लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करवाई जाए.

बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर ने बैठक में चर्चा के दौरान बताया कि भरमौर उपमंडल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 12 लाख 45 हजार, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना में 10 लाख की धनराशि चालू वित्त वर्ष में व्यय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

भरमौर थाना भवन के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह

बैठक में थाना प्रभारी भरमौर इंस्पेक्टर नितिन चौहान ने भरमौर थाना भवन के लिए भूमि उपलब्ध करने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी से आग्रह किया, जिससे जल्द ही विभाग का नया भवन तैयार हो सके. इसके अतिरिक्त भरमौर में कौशल विकास भत्ता योजना पर रोजगार कार्यालय प्रभारी के साथ चर्चा की गई. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को जनजातीय उपयोजना के तहत विभिन्न स्कीमों में आवंटित धनराशि को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप व्यय करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.