ETV Bharat / state

चंबा में कोरोना ने ली स्कूल लेक्चरर की जान, जिले में अब तक 54 लोगों ने तोड़ा दम

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 2:36 PM IST

डलहौजी में सरकारी स्कूल में अंग्रेजी विषय की 43 वर्षीय लेक्चरर अपने कोरोना संक्रमित पति के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुई थी. रात को रोगी की हालत को अधिक नाजुक होने की वजह से मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर किया गया. 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे चम्बा लाया जा रहा था, तो रात करीब 2 बजे महिला ने दम तोड़ दिया

ENGLISH Lecturer DIES DUE TO CORONA IN DALHOUSIE
कोरोना ने ली सरकारी स्कूल की लेक्चरर की जान

डलहौजीः चंबा जिला के डलहौजी में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गयी. इस बारे में चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला डलहौजी की रहने वाली थी. सरकारी स्कूल में अंग्रेजी विषय की 43 वर्षीय लेक्चरर अपने कोरोना संक्रमित पति के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुई थी.

बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे महिला के पति ने डलहौजी के एसएमओ को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया कि उसकी पत्नी को सांस लेने में परेशानी पेश आ रही है. सूचना मिलने पर महिला को मेडिकल टीम ने सीएचसी डलहौजी शिफ्ट किया.

रात करीब 2 बजे महिला ने तोड़ा दम

महिला का एक बार फिर से रैपिड टेस्ट लिया गया, तो उसमें भी वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. रात को रोगी की हालत को अधिक नाजुक होने की वजह से मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर किया गया. 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे चंबा लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. सीएमओ ने बताया कि इस मृत्यु होने के साथ ही जिला चम्बा में अब कोरोना संक्रमित मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ कर 54 हो गया है.

पढे़ंः हिमाचल को रास नहीं आई "आप", पहाड़ पर पहली चढ़ाई में फिसले केजरीवाल

डलहौजीः चंबा जिला के डलहौजी में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गयी. इस बारे में चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला डलहौजी की रहने वाली थी. सरकारी स्कूल में अंग्रेजी विषय की 43 वर्षीय लेक्चरर अपने कोरोना संक्रमित पति के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुई थी.

बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे महिला के पति ने डलहौजी के एसएमओ को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया कि उसकी पत्नी को सांस लेने में परेशानी पेश आ रही है. सूचना मिलने पर महिला को मेडिकल टीम ने सीएचसी डलहौजी शिफ्ट किया.

रात करीब 2 बजे महिला ने तोड़ा दम

महिला का एक बार फिर से रैपिड टेस्ट लिया गया, तो उसमें भी वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. रात को रोगी की हालत को अधिक नाजुक होने की वजह से मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर किया गया. 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे चंबा लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. सीएमओ ने बताया कि इस मृत्यु होने के साथ ही जिला चम्बा में अब कोरोना संक्रमित मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ कर 54 हो गया है.

पढे़ंः हिमाचल को रास नहीं आई "आप", पहाड़ पर पहली चढ़ाई में फिसले केजरीवाल

Last Updated : Apr 8, 2021, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.