चंबा: चंबा में कोरोना वायरस को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है. इसको लेकर सभी विभाग अपने-अपने तरीके से काम कर रहे हैं और इसमें प्रशासन भी सहयोग कर रहा है. चंबा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की ओर से सरकारी बसों को पूरी तरह से बैन किया गया है. इंटर स्टेट बस अड्डों से कोई बस चंबा के लिए नहीं आएंगी. परिवहन विभाग इसे लेकर लगातार प्रशासन के साथ बातचीत कर रहा है.
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा ओंकार सिंह की अगुवाई में पूरी परिवहन विभाग की टीम बेहतरीन तरीके से काम कर रही हैं, जिससे लोगों की सुविधा को देखते हुए कोई जोखिम उठाया जाए. चंबा में कर्फ्यू को लेकर भी पूरी एहतियात बरती जा रही है. हालांकि बसें से पूरी तरह से बंद है और इस पर परिवहन विभाग की पूरी नजर बनी हुई है. चंबा आरटीओ ओंकार सिंह खुद मामले में नजर बनाए हुए हैं और जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. बता दें कि चंबा को आने वाली सभी बसों को पूरी तरह से बैन कर दिया है, जिससे बाहर के पर्यटक और लोग चंबा न पहुंच सकें.
चंबा के आरटीओ ओंकार सिंह का कहना है कि कर्फ्यू को लेकर सभी तरह से बसों को बंद किया जा रहा है. परिवहन विभाग की टीम पूरी तरह से फील्ड में काम कर रही है और प्रशासन से तालमेल बनाए हुए है.