चंबा: जिला चंबा में बारिश से सड़कों को हुए भारी नुकसान और भूस्खलन के कारण मंगलवार को भी जिला के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त चंबा ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं.
जिला दंडाधिकारी चंबा विवेक भाटिया ने बताया कि जिला प्रशासन ने 20 अगस्त 2019 को जिला में सभी सरकारी, निजी और कॉन्वेंट स्कूलों, कॉलेजों ,आईटीआई पॉलिटेक्निक और आंगनबाड़ियों को बंद रखने का निर्णय लिया है.
![chamba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-chb-01-holiday-img-10001_19082019182735_1908f_1566219455_362.jpg)
भारी बारिश सड़कें क्षतिग्रस्त और अवरुद्ध होने के कारण बच्चों और आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि सोमवार को भी जिला चंबा में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे.
ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा: भरमौर से गौरीकुंड का 5500 में होगा आना-जाना, इस तरह मिलेगी टिकट