चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वन्य प्राणियों को बचाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं और इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाता है. यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से बर्फानी तेंदुआ की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को चंबा जिला के कोहलड पंचायत में मृत तेंदुआ के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वहीं, वन विभाग की टीम ने तेंदुए को वहां से रेस्क्यू किया. हालांकि इसे पशु औषधालय चंबा लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने यहां इस मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद वन विभाग ने उक्त तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया.
इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यहा पैदा यह होता है कि आखिरकार इस पंचायत में तेंदुए की मौत कैसे हुई. इसको लेकर विभाग पूरी छानबीन कर रहा है. चंबा के डीएफओ निशांत मंढोत्रा का ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कोहल्ड पंचायत में मृत तेंदुआ मिला है. जिसे पशु औषधालय लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित.