चंबा: जिला के क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों के साथ डीसी चंबा विवेक भाटिया वीडियो कॉलिंग के जरिए ऑनलाइन रूबरू होगें. इन केंद्रों में रहने वाले लोगों के साथ दोहरा संवाद कायम करने के मकसद से शुरू की गई मुहिम को जिला प्रशासन ने वातार्लाप मुहिम का नाम दिया है. इस मुहिम के तहत उपायुक्त इन केंद्रों में रहने वाले लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग करके बातचीत करेंगे.
इसके माध्यम से उन्हें पेश आने वाली समस्याओं से अवगत होंगे और उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन के बाद होम क्वारंटाइन के दौरान बरतने वाली एहतियातों के बारे में भी जागरूक करेंगे. इस मुहिम के तहत उपायुक्त ने शेरपुर स्थित क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे कुछ व्यक्तियों के साथ वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत की.
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए संस्थागत क्वारंटाइन के साथ-साथ होम क्वारंटाइन में रह रहे लोग सभी नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि इससे अपनी,परिवार और समाज की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी और कोरोना के खतरे से निजात पाने में आसानी होंगी. उपायुक्त ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना और साबुन के साथ हाथ धोना सभी लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल करना चाहिए.
उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों को सेनिटाइज करने के लिए भी पूरी गंभीरता बरती जाए. डीसी चंबा विवेक भाटिया ने जोर देते हुए कहा कि इस समय यह लड़ाई बीमारी के साथ है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति और क्वारंटाइन केंद्रों में रह व्यक्ति के प्रति आसपास के समुदाय और समाज का दृष्टिकोण और सोच सकारात्मक रहनी चाहिए.