चंबा: 12वीं कक्षा में कॉमर्स सटर्मि में प्रदेशभर में 6ठा स्थान प्राप्त करने वाली अमनप्रीत कौर को उपायुक्त विवेक भाटिया ने लोअर जुलाकड़ी स्थित उनके घर पहुंच कर सम्मानित किया. उपायुक्त विवेक भाटिया ने अमनप्रीत कौर को स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट करके उनकी सफलता पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं.
डीसी ने कहा कि अमनप्रीत कौर ने विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश स्तर पर अपने विद्यालय सहित माता-पिता का नाम रोशन किया है. उपायुक्त विवेक भाटिया ने इस मौके पर कहा कि अमनप्रीत कौर ने टॉप टेन में 96 प्रतिशत अंक लेकर अपना स्थान अर्जित करके ना केवल अपने परिवार और चंबा जिला का मान बढ़ाया है बल्कि जिले की अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनी हैं. उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लड़कियां सभी क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दे रही हैं. राज्य सरकार ने भी छात्राओं की शिक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल किया है.
12वीं में प्रदेश स्तर पर टॉप रेंक हासिल करने वाली छात्रा का मनोबल बढ़ाने के लिए डीसी चंबा विवेक भाटिया उसके घर पहुंचे, जहां डीसी जिलाधीश ने बच्ची को स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट किए. उन्होंने बच्ची को आगामी भविष्य में इससे भी बेहतरीन स्थान अर्जित करने की बात कही. अमनप्रीत कौर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा की छात्रा रही हैं. वह भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं. अमनप्रीत कौर के पिता राजेंद्र सिंह का अपना व्यवसाय है और माता नवनीत कौर गृहिणी हैं. इस मौके पर उच्च शिक्षा उप निदेशक देवेंद्र पाल भी मौजूद रहे.