चंबा: कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच देश में रविवार को जनता कर्फ्यू का लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पालन किया. जनता कर्फ्यू के मध्यनजर डलहौजी की सड़कें शुक्रवार से ही खाली होनी शुरू हो गई थी.
रविवार को भी जनता कर्फ्यू के दौरान शहर की सड़कों, बाजारों और गलियों में सन्नाटा रहा और लोग जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए घरों में ही बैठे रहे, वहीं, शाम 5 बजे लोगों ने घरों से बाहर निकलकर तालियां और घंटी बजाकर उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो इस मुश्किल घड़ी में अपने काम को अंजाम दे रहे हैं.
इस मौके पर स्थानीय निवासी पंडित अमन शर्मा ने कहा कि उन्होंने शंख, घंटी, थाली बजाकर उन सभी लोगों का धन्यवाद किया है जो इस समय बाहर जनहित के कार्य में लगे हुए हैं. वह इस समय देश भक्त से कम नहीं है और हम सब उनका धन्यवाद करते है.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं का अभिनंदन, लोगों ने बजाई थालियां और घंटी