चंबा: भारतीय जनता युवा मोर्चा डलहौजी अध्यक्ष यशपाल ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है. 2022 के विधानसभा चुनाव के नजदीक आने से पहले अपने पद से त्याग पत्र देने के बाद डलहौजी भाजपा में सियासत तेज हो गई है. छात्र राजनीति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहने के बाद करीब सात से आठ साल तक भारतीय जनता पार्टी में काम किया. यशपाल के इस इस कदम को लेकर हर पार्टी कार्यकर्ता अलग-अलग नजरिए से देख रहा है.
क्या कहते हैं भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष
प्रदेशाध्यक्ष अमित कुमार ने मुझे त्यागपत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया है, इसे लेकर उनसे बात होने के बाद भी सही कारणों का पता चल पाएगा.
क्या कहते हैं जिला कार्यकारी भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर
मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से उनके त्याग पत्र को लेकर पता चला है. उन्होंने किन कारणों से अपना पद छोड़ा है, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है. उनसे मिलकर हर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.
क्या कहते हैं अध्यक्ष भाजयुमो चंबा
भाजयुमो अध्यक्ष चंबाअनिल कुमार ने बताया कि निजी कार्यों की व्यस्तता के कारण डलहौजी भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है. उनका त्याग पत्र मिलने के बाद उसे हाईकमान को भेज दिया है.
ये बताई इस्तीफे की वजह
वहीं, इस्तीफे के बाद यशपाल ने कहा कि पिछले कई साल से पार्टी से जुड़कर ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य किया है, लेकिन पिछले कुछ समय से जनता से जुड़े जो भी मुद्दे आलाकमान के समक्ष उठाए गए, उनको कोई तवज्जो नहीं दी गई. यही कारण है कि मुझे अपने पद से इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल दिवस पर रिहा होंगे प्रदेश की जेलों में बंद 33 कैदी, सरकार से मिली मंजूरी