ETV Bharat / state

पर्यटकों से गुलजार रहा डलहौजी और खजियार, इस साल अब तक 7 लाख से ज्यादा सैलानियों ने दी दस्तक - Dalhousie and Khajjiar buzzing with tourists

Himachal Pradesh Tourism: इस साल हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी डलहौजी और खजियार में अब तक 7 लाख से ज्यादा सैलानियों ने दस्तक दी. डलहौजी की हसीन वादियों का दीदार करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक हिमाचल का रुख करते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
पर्यटकों से गुलजार रहा डलहौजी और खजियार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 8:11 AM IST

Updated : Dec 26, 2023, 9:56 AM IST

पर्यटकों से गुलजार रहा डलहौजी और खजियार

चंबा: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी डलहौजी अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां की खूबसूरत वादियों को निहारने के लिए पहुंचते हैं और यहां की हसीन वादियों की यादों को अपने साथ लेकर वापस जाते हैं. यही कारण है कि यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अगर आंकड़ों की बात करें तो इस साल जनवरी से लेकर दिसंबर तक करीब 7 लाख 25 हजार पर्यटकों ने पर्यटन नगरी डलहौजी और खजियार का रुख किया है.

हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग भी लगातार प्रयास करता रहता है. ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक पर्यटक पहुंचे और यहां की खूबसूरत वादियों का दीदार करें. यही वजह है कि हर साल हिमाचल आने वाले सैलानियों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. हिमाचल में कई पर्यटन स्थल है, जहां हर साल छुट्टियों पर सैलानियों का रैला लगता है. इन्हीं पर्यटन स्थलों में से एक चंबा जिले का डलहौजी भी है. यहां की खूबसूरत वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि पर्यटकों के आने के लिए तरह-तरह के प्रयास पर्यटन विभाग करता रहता है. उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से लेकर दिसंबर माह तक 7 लाख 25 हजार के आसपास पर्यटकों ने डलहौजी और खजियार सहित अन्य पर्यटन स्थलों का रुख किया है. हमारा प्रयास है कि यह आंकड़ा और भी आगे बढ़े और इसके लिए पर्यटन विभाग समय-समय पर उचित कदम उठाता रहता है. इसमें चलो चंबा अभियान भी मुख्य रूप से शामिल है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस पर पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल, तीन दिनों में 37000 गाड़ियों ने शिमला में किया प्रवेश

पर्यटकों से गुलजार रहा डलहौजी और खजियार

चंबा: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी डलहौजी अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां की खूबसूरत वादियों को निहारने के लिए पहुंचते हैं और यहां की हसीन वादियों की यादों को अपने साथ लेकर वापस जाते हैं. यही कारण है कि यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अगर आंकड़ों की बात करें तो इस साल जनवरी से लेकर दिसंबर तक करीब 7 लाख 25 हजार पर्यटकों ने पर्यटन नगरी डलहौजी और खजियार का रुख किया है.

हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग भी लगातार प्रयास करता रहता है. ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक पर्यटक पहुंचे और यहां की खूबसूरत वादियों का दीदार करें. यही वजह है कि हर साल हिमाचल आने वाले सैलानियों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. हिमाचल में कई पर्यटन स्थल है, जहां हर साल छुट्टियों पर सैलानियों का रैला लगता है. इन्हीं पर्यटन स्थलों में से एक चंबा जिले का डलहौजी भी है. यहां की खूबसूरत वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि पर्यटकों के आने के लिए तरह-तरह के प्रयास पर्यटन विभाग करता रहता है. उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से लेकर दिसंबर माह तक 7 लाख 25 हजार के आसपास पर्यटकों ने डलहौजी और खजियार सहित अन्य पर्यटन स्थलों का रुख किया है. हमारा प्रयास है कि यह आंकड़ा और भी आगे बढ़े और इसके लिए पर्यटन विभाग समय-समय पर उचित कदम उठाता रहता है. इसमें चलो चंबा अभियान भी मुख्य रूप से शामिल है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस पर पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल, तीन दिनों में 37000 गाड़ियों ने शिमला में किया प्रवेश

Last Updated : Dec 26, 2023, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.